संजय कुमार चौरसिया ब्यूरो रिपोर्ट बस्ती।
कलवारी - बुधवार को विकास खण्ड बहादुरपुर के कौलेश्वर नाथ मंदिर के प्रांगण में भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रेम प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में संविधान गौरव अभियान के तहत बैठक संपन्न हुआ कांग्रेस पार्टी के नेताओ के द्वारा बार बार संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव अंबेडकर का अपमान करने का संदेश भाजपा के कार्यकर्ता जन जन तक पहुंचाएंगे।
मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमित कुमार गुप्ता ने कहा की भाजपा की उपलब्धियों और बाबा साहेब अम्बेडकर की विरासत संविधान का अपमान देश नही सहेगा, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता संविधान गौरव अभियान के माध्यम जन-जन तक पहुंचकर कांग्रेस के द्वारा बार-बार बाबा साहब व संविधान के अपमान की हकीकत को जनता से रूबरू कराने का कार्य करेंगे।
आगामी कार्यक्रम पर चर्चा करते हुए बताया कि हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान के तहत 15-25 जनवरी स्कूल कॉलेज विद्यालय एवं सभी शिक्षण संस्थानों में हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान विषय पर क्यूज निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित होगी, 18 से 25 जनवरी युवा मोर्चा द्वारा अनुसूचित जाति छात्रावास एवं कॉलेज संपर्क के माध्यम से युवाओं में बाबासाहेब अंबेडकर जी के योगदान पर भाजपा के संविधान की प्रतिबद्धता को प्रचारित किया जाएगा। 20 से 25 जनवरी को उत्तर प्रदेश के सभी क्षेत्रों में अनुसूचित जाति बाहुल्य विभिन्न जिलों में रैली एवं सभा का आयोजन होगा। 25 जनवरी को सभी बूथों, मंडलों पर पार्टी के कार्यकर्ता आमजन के साथ एकत्रित होकर के भारतीय संविधान के प्रस्ताव एवं नीति निर्देशक तत्त्व को पढ़ेंगे व संक्षिप्त में इस पर चर्चा के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इस कार्यशाला में मुख्य रूप से सिंह, सुरेश सिंह, सचिन कन्नौजिया, विजय श्याम पांडेय, राजेश श्रीवास्तव, अखंड सिंह, लल्लू गिरी, मनीष चौबे, संजय चौरसिया, रमेश पांडेय, पुष्पेन्द्र मणि पांडेय, सीताराम, उमेश, रमेश चंद सहित अन्य कार्यकर्तागण मौजूद रहे।