गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड भारत के 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सतबहिनी झरना तीर्थ में विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं सतबहिनी विकास समिति के अध्यक्ष नरेश प्रसाद सिंह के द्वारा राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया जाएगा। जिसकी जानकारी देते हुए समिति के सचिव पंडित मुरलीधर मिश्र ने कहा कि 26 जनवरी रविवार को सुबह 10:30 बजे स्थानीय विधायक के द्वारा सतबहिनी झरना तीर्थ के कार्यालय के निकट निर्मित झंडा चौक पर झंडोत्तोलन किया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने समिति के सभी कोटि के सदस्यों एवं ग्रामीणों से गणतंत्र दिवस समारोह में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की है अपील।