ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

ज्वाइंट क्लब गढ़वा के ध्रुव केसरी बाबा कमलेश टेक्सटाइल्स के कन्हाई लाल अग्रवाल बुजुर्ग जगन्नाथ प्रसाद के द्वारा केशू कलेक्शन का किया गया शुभारंभ।


 

 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।






एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र के कांडी बाजार के दक्षिण में मुख्य सड़क किनारे कपड़ा दुकान केशू कलेक्शन का शुभारंभ किया गया। गुरुवार को ज्वाइंट क्लब गढ़वा के ध्रुव केशरी, बाबा कमलेश टेक्सटाइल्स के कन्हाई लाल अग्रवाल, बुजुर्ग जगन्नाथ प्रसाद,  कांडी मुखिया विजय कुमार, जिपस प्रतिनिधि  दिनेश कुमार व शशांक शेखर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर दुकान का शुभारंभ किया।इस अवसर पर केशु कलेक्शन के संचालक धीरज कुमार गुप्ता व सूरज कुमार गुप्ता ने बताया कि इस नए प्रतिष्ठान के खोलने का मुख्य उद्देश्य यह है कि अपने ग्राहकों को कम दामों में अच्छी क्वालिटी के कपड़े अपने कांडी बाजार में ही उपलब्ध हो। क्योंकि ग्राहकों को अच्छे कपड़ों की खरीदारी के लिए कांडी से बाहर गढ़वा या मेदनीनगर जैसे शहरों में जाना पड़ता था परंतु हमारे नए प्रतिष्ठान केशू कलेक्शन के खुल जाने से लोगों को बढ़िया क्वालिटी के कपड़े अपने कांडी में ही मिलेंगे हमारे यहां लेडीज वियर , जेंस वियर तथा बच्चों के लिए बेहतरीन कपड़े मिलेंगे।मौके पर बीडीसी प्रतिनिधि अनुप कुमार, कृष्णा बारी, रविरंजन विश्वकर्मा, अशोक राम, अब्दुल रहीम अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post