ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

बाईक की ठोकर से पैदल चल रहे युवक को आई गंभीर चोट.




महराजगंज:-घुघली थाना अंतर्गत चिरायणपुर टोले पर का एक लगभग 28 वर्षीय युवक दीपू पुत्र नर्वदा शिकारपुर के तरफ से पैदल रहा था. उसी तरफ से हीरो होंडा गाड़ी से राजन वर्मा पुत्र मुन्ना बर्मा भी शिकारपुर पर से ही आ रहा था। अचानक गाड़ी नियंत्रित होने के कारण दीपू वर्मा से बाइक टकराई। जिसके कारण दीपू वर्मा के शरीर से ज्यादा ब्लड गिर जाने के कारण उल्टी भी हुई ,स्थिति को देखकर के परिजनों ने आनन फानन में अपने पुत्र को महाराजगंज जिला अस्पताल ले गए ।जहां चिकित्सको ने व्यक्ति की गंभीर चोट को देखकर के गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया ।घटना की सूचना पाकर घुघली पुलिस मौके पर आई और दोनों की हुलिया लेकर थाने गई। बच्चे के गंभीर चोट को देखकर परिजन बहुत दुखी है। राजन बर्मा की दो पहिया वाहन को घायल पक्ष के लोगो ने अपने कब्जे में रख लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post