ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

मिल्कीपुर उपचुनाव और दिल्ली विधानसभा चुनाव में हुई जीत को लेकर कुदरहा बाजार में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर किया खुशी का इजहार ।




संजय कुमार चौरसिया ब्यूरो रिपोर्ट बस्ती। 


बस्ती - उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव और दिल्ली विधानसभा में हुई भारी जीत को लेकर भाजपा कुदरहा मंडल के पुराने कार्यकर्ताओं ने कुदरहा बाजार में एकत्रित होकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया है भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह जीत कार्यकर्ताओं की जीत है और मां नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के विकास की जीत है  इस अवसर पर रवि पांडेय ने कहा कि दिल्ली विधानसभा जीत में पूर्वांचल के वोटर की महत्वपूर्ण भूमिका है और बस्ती के पूर्व सांसद को पूर्वांचल का प्रभारी बनाया गया था जिसका नतीजा रहा वहां की ज्यादा तर सीट भाजपा जीत गयी है । इस अवसर पर मुख्य रूप से मनोज पासवान पूर्व मंडल अध्यक्ष, रवि कुमार पाण्डेय, मनीष तिवारी पूर्व मंडल अध्यक्ष, बलवंत सिंह, पंकज शुक्ल,विरेन्द्र राजभर, नितेश त्रिपाठी, रामाशीष गोस्वामी, संजय चौधरी, श्रीराम राजभर, रामकुमार, प्रदीप कुमार, राजेश चौधरी आदि लोग मौजूद रहे. 

Post a Comment

Previous Post Next Post