संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS 11GROUP -आज दिनांक 13/02/2025 को इमामगंज थाना को सूचना मिली कि ग्राम जमुना के पास एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया गया है।प्राप्त सूचना से वरीय पुलिस पदाधिकारी को अवगत कराते हुए, थानाध्यक्ष, इमामगंज थाना द्वारा तत्क्षण घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल को संरक्षित किया गया तथा घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, इमामगंज भेजा गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा इस घटना को गंभीरता से लेते हुए, नगर पुलिस अधीक्षक, गया के मार्गदर्शन एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, इमामगंज के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
उक्त गठित विशेष टीम के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा शव को पोस्टमार्टम हेतु मगध मेडिकल हॉस्पिटल, गया भेजा गया। FSL और तकनीकी टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया एवं इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों की पहचान के लिए आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान की जा रही है। शीघ्र ही इस कांड का सफल उद्भेदन कर अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस संबंध में इमामगंज थाना द्वारा कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
वाहन चेकिंग में दो व्यक्ति चोरी की गई मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार।
संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS 11GROUP
वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के निर्देशानुसार गया पुलिस द्वारा जिले में अपराध नियंत्रण कानून-व्यवस्था विधि-व्यवस्था शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिले में अपराधकर्मियों के धर पकड़ हेतु लगातार विशेष छापामारी वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक-12/02/2025 को मुफस्सिल थाना के द्वारा मेहता पेट्रोल पम्प के पास वाहन चेकिंग की जा रही थी। तभी मोटरसाईकिल सवार दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। सशस्त्र बल के सहयोग से उक्त दोनों व्यक्तियों को चोरी की गई मोटरसाईकिल के साथ पकड़ लिया गया। इस संबंध में मुफस्सिल थाना कांड संख्या-117/25, दिनांक-12/02/2025, धारा-317(5)/318(4)/338/336(3)/340 (2)/3(5) बी०एन०एस० दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता।
इस्माइल अंसारी, पि० मो० शहाबुद्धीन अंसारी,
मो० प्रवेश अंसारी, पि० फारूक अंसारी, दोनो सा० मौलानगर, थाना वजीरगंज, जिला गया।
बरामद सामान
* मोटरसाईकिल 01
* मोबाईल- 01
