ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

मुथूट फाइनेंस के द्वारा बच्चों के बीच किया गया निःशुल्क स्वेटर का वितरण।



सासाराम - बृहस्पतिवार को बाबा किड्स गार्डन स्कूल के प्रांगण में मुथूट फाइनेंस स्वर्गीय एम जी जॉर्ज के याद में अपने सी एस सर फंड से मिशन फाउंडेशन एनजीओ के माध्यम से बाबा किड्स गार्डन स्कूल के बच्चों को निःशुल्क स्वेटर वितरण का कार्यक्रम किया गया। यह कार्यक्रम मुथूट फाइनेंस अपने संस्थापक स्वर्गीय एम जी जॉर्ज मुथूट के याद में हमेशा और भारत के विभिन्न भू भागों में गरीब निर्धन असहाय और लाचार बच्चों के लिए करता रहता है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन गया ब्रांच के मिथुन फाइनेंस के ब्रांच मैनेजर शिव कुमार, उनके सहयोगी धनंजय कुमार, मिशन फाउंडेशन की अध्यक्षा और बाबा किस गार्डन की प्रिंसिपल सरिता कुमारी, सचिव अश्विनी कुमार, कोषाध्यक्ष राज मुनि देवी, सदस्य नवल किशोर और भभुआ से भूपेश गुप्त डिग्री कॉलेज के हिंदी विभाग के प्रोफ़ेसर शशि भूषण सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। मौके पर मिशन फाउंडेशन संस्था की अध्यक्षा सरिता कुमारी ने मुख्य अतिथि शिव कुमार जो गया ब्रांच के मुथूट फाइनेंस के ब्रांच मैनेजर हैं, उनका स्वागत मोमेंटो एवं पुष्प गुच्छ देकर किया। अध्यक्ष सरिता कुमारी का स्वागत संस्था की कोषाध्यक्ष राज मुनी देवी ने मोमेंटो एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत अभिनंदन किया। आर ई एक्स- 24 से आए ज्ञान प्रकाश का स्वागत संस्था के कोषाध्यक्ष राज मुनि देवी ने मोमेंटम पुष्प कुछ देखकर स्वागत किया। मौके पर संस्थान के लोगों ने मुथूट फाइनेंस की लोगों की रंगोली भी बनाइ, जिसकी सराहना मुथूट फाइनेंस के मुख्य अतिथि ने की।इस अवसर पर सचिव अश्विनी कुमार ने मुथूत फाइनेंस का आभार व्यक्त किय। सचिन ने इस तरह से कार्यक्रम भी आगे करते रहने की बात कही और मुथूत फाइनेंस के तरफ से भी  आश्वासन मिला कि हम लोग इस तरह से  आपके संस्था और बाबा किड्स गार्डन के स्कूल को सहयोग करते रहेंगे। मौके पर ब्रांच मैनेजर शिव कुमार ने सभी बच्चों को बारी-बारी से स्वेटर दिया और इस तरह से करीबन डेढ सौ बच्चों को स्वेटर दिया गया। हालांकि उन्होंने माना की मौसम थोड़ा नरम हो गई है लेकिन क्योंकि यह कार्यक्रम जो मुथूट फाइनेंस के सीएसआर फंड के द्वारा किया जाता है। यह केंद्रीय कमेटी के द्वारा निर्णय होता है और तब जाकर किसी स्कूल ,संस्था या बस्ती के लिए फंड रिलीज होते हैं। इस प्रक्रिया में कभी-कभी थोड़ीदेर हो जाती है लेकिन उनका विचार यही रहता है कि हम बच्चों को असहाय को निर्धन, लाचार गरीबों को मदद करते रहे। मौके पर नवल किशोर, शारदा कुमारी, अंजनी कुमार, सिमरन कुमारी और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित है रहे। सबसे पहले प्ले क्लास के बच्चो को बारी-बारी से स्वेटर दिया गया। उसके बाद नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी एवं वर्ग एक, दो, तीन, चार, पांच तथा छः के बच्चों को स्वेटर प्रदान किया गया। इस अवसर पर बच्चों में उत्साह और प्रसन्नता का माहौल रहा। वर्ग छः के बच्चों में समृद्धि, पूनम, लव, आयुष, अंकित, शिवम, वंदना, विद्या तथा वर्ग 5 के नीतू, जय हिंद, रागिनी, वर्ग 4 से आयुष वन, आयुष 2 एवं आयुष 3, कृष्णा, आराध्या, प्रतिज्ञा, आयुष, वाहीद, हिमांशु, सृष्टि ,राहुल ,विवेक, वर्ग 2 से अर्णव, अथर्व, हेमा, सूरज, इंद्रजीत, आरती, आदित्य, रेहान, चांदनी, सुनैना, पियूष, हिमांशु,पॉल डेविड, नियति, मनीष, रिया, आर्यन, विद्या, पीटरसन, विशाल, वर्ग 1 से रागिनी, आर्यन, तृषा, सौम्या, शौर्य,राम, लक्ष्मण, आलोक, सिद्धार्थ, प्रिंस, पोलो, विकी, प्रेम, सूरज, इशा, रंजन निशु, पियूष इत्यादि लाभार्थी बच्चे रहे। इसी प्रकार वर्ग एलकेजी यूकेजी एवं प्ले नर्सरी के बच्चों को भी दिया स्वेटर दिया गया। कार्यक्रम का समापन संस्था के सचिव अश्विनी कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन करके किया। इस अवसर पर सचिव ने कहा कि हम संस्था एवं उसके केंद्रीय कमेटी जो सी. सर. आर. फंड निर्गत करती है के आभारी हैं कि जो हमारे स्कूल के बच्चों को मदद करने के लिए अपनी कदम आगे बढ़ाई।

Post a Comment

Previous Post Next Post