संजय तिवारी की रिपोर्ट।
सासाराम (रोहतास)-पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से आए हुए योग ऋषियों युवा केंद्रीय प्रभारीयों स्थानीय नेहरू पार्क में योग शिविर के माध्यम से स्वस्थ एवं निरोग रहने की बात कही। योग ऋषियों को पतंजलि जिला प्रभारी उमाशंकर प्रसाद ने फूल माला एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। जिसमें पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से आए हुए युवा भारत के केंद्रीय प्रभारी योग ऋषि पूज्य स्वामी कौशल देव जी एवं पूज्य स्वामी विश्व देव जी को फूलमाला एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि आज युवाओं में मानसिक रोगों से लेकर नशा जैसे खैनी, सिगरेट, गुटका, शराब एवं ड्रग्स छुटकारा पाने के लिए योग प्राणायाम करें और कई प्रकार की बीमारियों जैसे बीपी, शुगर, कैंसर, हार्ड, किडनी, लिवर की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए योग प्राणायाम ही रामबाण हैं। यही जीवन जीने की शुद्ध पद्धति है। स्वामी विश्व देव जी ने बताया कि युवा अपने शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास करके व्यक्तित्व एवं नेतृत्व की भूमिका निभाते हुए आज युवा भारत के माध्यम से लाखों युवा चरित्र निर्माण से राष्ट्र निर्माण में सहयोग कर रहे हैं। इस शिविर में सैकड़ो की संख्या में लोगों ने भाग लेकर योग के8 विशेष पहलुओं को सीखा। इस शिविर में उपस्थित सभी संगठनों के प्रभारीयों, महिला पतंजलि योग समिति के महिलाओं ने भी काफी संख्या में भाग लिया एवं योग किया।
इस शिविर में उपस्थित अवध नारायण चौबे पतंजलि योग समिति सह-राज्य प्रभारी दक्षिणी बिहार, पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी उमाशंकर प्रसाद, अरुण कुमार राज्य संवाद प्रभारी, युवा भारत के जिला प्रभारी कोहिनूर जी, अजय कुमार मेहता, किसान सेवा समिति के जिला प्रभारी चंद्रमा सिंह, कार्यालय प्रभारी ओम प्रकाश सिंह, विजय कुमार, महिला समिति के जिला प्रभारी श्रीमती सरोज देवी, योग शिक्षिका सिंपल देवी, सरोज देवी, दीपा देवी बहुत सी महिलाओं ने भाग लिया।
