ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

एस ए एस हॉस्पिटल वाराणसी एवं आर्ष हेल्थ इंडिया फाउंडेशन का स्वास्थ एवं शिक्षा शिविर हुआ संपन्न।



सासाराम (रोहतास)- जिले के पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसकी जानकारी देते हुए हुए आर्ष हेल्थ इंडिया फाउंडेशन के निदेशक डॉक्टर आलोक तिवारी ने बताया कि 9 फरवरी को रोहतास जिले के नौहट्टा प्रखंड के रेहल, और बरकट्ठा बाजार में विशेष जांच शिविर एवं शिक्षा शिविर लगाया गया, साथ ही साथ पहाड़ पर रहने वाले गरीब और जरूरतमंद लोगों को जरूरी दवाएं एवं जाँच की सुबिधा भी उपलब्ध कराइ गई। डॉक्टर आलोक तिवारी ने बताया कि कैमूर पहाड़ी पर बहुत सारे वैसे गांव है, जो आजादी के बाद से लेकर आज आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। इसलिए हमारे संस्थान द्वारा लगातार कैंप लगाकर लोगों को शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधा उल्पलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि उस क्षेत्र के जरूरमंद लोगों के लिए हेल्थ कार्ड बनाया जा रहा है, जिससे देश की विभिन्न अस्पतालों में इलाज करवाया जा सकता है।इस कैंप मे लगभग 150 लोगो को जाँच कर परामर्श दिया गया,और साथ हि 60 बच्चों की कैरियर काउंसलिंग की गई। वही सहयोगी संस्थान श्री गीता घाट आश्रम एवं आयुर्विज्ञान संस्थान के  प्रबन्धक धनंजय दुबे ने बताया कि 10 फरवरी को सासाराम के गीता घाट आश्रम में भी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। मौके कर रोहतास नवाड़ अधिकारी सुनील कुमार,समाजसेवी सुनील कुमार सिंह, विकाश कुमार सिंह, रमेश कुमार सिंह, डॉक्टर अनिल कुमार सिंह, पुर्व मुखिया और बाण्डा ग्राम निवासी सुग्रीव खरवार, विंध्याचल सिंह सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post