ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

दिल्ली विधानसभा चुनाव में एंटी भाजपा वोटों में बिखराव के कारण भाजपा सत्ता में आयी -- अरुण यादव



पटना - राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम से आगामी बिहार विधानसभा चुनाव पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। बिहार की जनता का नीतीश-भाजपा सरकार से मोह भंग हो गया है। बिहार की जनता तेजस्वी यादव जी के नेतृत्व में बिहार में सरकार बनाने के लिए तैयार बैठी है। राजद प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में एंटी भाजपा वोटों में बिखराव के कारण भाजपा 27 साल बाद सत्ता में वापस आयी है। इंडिया गठबंधन एकजुट होकर दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ती तो भाजपा का दिल्ली विधानसभा चुनाव में खाता भी नहीं खुलता। राजद प्रवक्ता ने कहा कि बिहारी बाहुल्य बुरारी और देवली विधानसभा क्षेत्र की जनता ने एनडीए घटक दल के जदयू और लोजपा (रामविलास) के उम्मीदवार को बुरी तरह पराजित कर संदेश दे दिया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा के साथ चुनाव लड़ने वालों का सूपड़ा साफ हो जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post