ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

दो की मौत दो घायल -जाने कैसे और क्यों ?



सासाराम -मिट्टी लोड हाईवा वाहन एक ऑटो पर पलटने से चालक समेत दो की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल का गंभीर हालत में इलाज जारी है. घटना रोहतास जिले के शिवसागर थाना अंतर्गत मोर पास की बताई जाती है।शिवसागर थाना अंतर्गत करूप से ऑटो पर सवार होकर लोग सासाराम की ओर लौट रहे थे,इसी दौरान सड़क कार्य में लगा हाईवl मिट्टी लोड कर के जा रहा था ।जहां मोर गांव के मोड़ के पास अनियंत्रित हाईवl ऑटो पर पलट गया। जहां ऑटो चालक सासाराम के शोभा गंज निवासी  कमल किशोर जायसवाल समेत शिवसागर थाना अंतर्गत करूप के 18 वर्षीय छोटे कुमार की मौत हो गई। जबकि इस घटना में करूप गांव के सिकंदर कुमार तथा अमरेंद्र कुमार का इलाज जारी है।मौके पर पहुंचे शिवसागर थानाध्यक्ष के सहयोग से घायल को सदर अस्पताल सासाराम में इलाज के लिए भेजा गया।जहां चिकित्सकों ने दो को मृत घोषित करार दिया जबकि दो गंभीर घायलों का इलाज फिलहाल जारी है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post