थाना लालगंज से RJ चौधरी की रिपोर्ट।
ATHNEWS 11 GROUP LALGANJ :-मछली मारने गये युवक की तालाब में डूबने से मौत बस्ती, 21 फरवरी। मुण्डेरवां थाना क्षेत्र में कुसमहा स्थित पोखरे में मछली मारने गए व्यक्ति की गहरे पानी में जाने के कारण डूबकर मौत हो गई। काफी खोजबीन करने के बाद भी उसकी बॉडी नहीं मिली। घटना 20 फरवरी की है। पुनः दिनांक 21 फरवरी को कांस्टेबल कामोद कुशवाहा बॉडी की तलाश करने स्वयं पोखरे में उतर गये। काफी मशक्कत के बाद उन्होने बाडी को ढूंढ निकाला। युवक की पहचान कुसमहा गांव के राजू पुत्र रामकिशोर उम्र 35 के रूप में हुई। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है वहीं स्थानीय लोग कांस्टेबल कामोद कुशवाहा की प्रशंशा कर रहे हैं।
Tags
#e-News
#LOCAL NEWS
#LTT News
#POLTICION
#UPNEWS#
#UPNEWS# CRIME
#Uttar Pradesh News
क्राइम
टॉप न्यूज़