पटना - पटना नगर निगम ने चंद्रगुप्त प्रबंध संस्थान पटना के प्रांगण में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के प्रचार प्रसार के उद्देश्य से पटना नगर निगम के नगर आयुक्त अनिमेष पराशर के निर्देशन में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन चंद्रगुप्त प्रबंध संस्थान के निदेशक प्रोफेसर डॉ राणा सिंह, पटना नगर निगम की ब्रांड एंबेसडर डॉ. नीतू कुमारी नवगीत तथा गायक राजेश कुमार केसरी ने दीप प्रज्वलित कर किया। डॉ राणा सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को स्वच्छता एवं स्वच्छता प्रबंधन के बारे में विस्तार से बताया और परिसर तथा पूरे शहर को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया।
चंद्रगुप्त प्रबंध संस्थान पटना के निदेशक ने सभी छात्रों एवं अन्य श्रोताओं तथा पटना के अन्य निवासियों से विनम्र अनुरोध किया कि पूर्व के वर्षों की भांति इस वर्ष भी सभी निवासियों को स्वच्छ पटना सर्वेक्षण 2024 में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए ताकि इस बार स्वच्छता के सर्वे में पटना सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर सके। इस विशेष अवसर पर बिहार की सुप्रसिद्ध लोक गीत गायिका एवं स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर डॉ नीतू कुमारी नवगीत ने शानदार संगीत पर अपनी जानदार गीतों की प्रस्तुति दी। सबसे बड़ा है गहना साफ रहना, घर घर अलख जगाएंगे, स्वच्छ पटना बनेगा। साफ सफाई अपनाएंगे, स्वच्छ पटना बनेगा की प्रस्तुति के दौरान श्रोता खुशी से झूम उठे एवं तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा परिसर गूंज उठा। लोक गायक राजेश केसरी ने भी विद्यापति एवं शिव भजन गाकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध किया तथा उनसे निवेदन किया कि वे स्वच्छता सर्वेक्षण में अपनी प्रतिभागिता अवश्य सुनिश्चित करें। इस अवसर पर प्रतिभावान युवा गायिका दिव्यश्री एवं राजू कुमार ने भी स्वच्छता गीतों में बेहतरीन संगत दिया।इस अवसर को संगीत में शानदार तरीके से पिरोने का काम वादक कलाकारों ने भी बखूबी किया। ढोलक पर अमरनाथ, पैड पर अभिषेक कुमार, एवं हारमोनियम पर राजेश केसरी ने मिलकर शानदार संगीत का अदभुत समां बांधा। इस अवसर पर चंद्रगुप्त प्रबंध संस्थान के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं ने गीत संगीत की प्रस्तुति दी तथा छात्रों के तरफ से परिसर तथा शहर को स्वच्छ रखने की अपनी प्रतिबद्धता जताई सर्वेक्षण में अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित की।