ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

पटना जंक्शन पर यात्रियों का मोबाइल चोरी करने वाले 2 अभियुक्त को पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार.





रोहतास ब्यूरो अंगद जी पाठक की रिपोर्ट।।



पटना/बिहार:- आज दिनांक 25-02-2025 दिन मंगलवार को  पटना जंक्शन रेल परिक्षेत्र  प्लेटफार्म रेलवे  परिसर में आपराधिक तत्वों पर निगरानी एवम बिधिव्यस्था संधारण के क्रम में समय करीब 21:05 बजे पटना जंक्शन के सर्कुलेटिंग ऐरिया  अवस्थित हनुमान मंदिर साइड बुकिंग  काउंटर के पास दो ब्यक्ति पुलिस बल को देख कर इधर उधर भागने लगा।पुलिस बल को संदेह होने पर युक्त ब्यक्ति को घेरा बन्दी कर युक्त ब्यक्ति को पकड़ लिया गया है।पुलिस बल को देख कर भागने का कारण पूछा गया हैं।पर कोई संतोषजनक जवाब नही दिया गया।नाम पता पूछने पर अपना नाम क्रमशः 1 ,आकाश कुमार उम्र 23 वर्ष पिता शंकर राम सा0 मीठा पुर शब्जी वर्धमान के पास थाना, जक्कनपुर जिला, पटना एवं 2 कूणाल पासवान उम्र करीब 25 वर्ष  पिता ,छोटे लाल पासवान ग्राम कमला नेहरुनगर जी0 पी ओ के पीछे थाना कोतवाली जिला पटना बताया। बिधिवत तलासी लिए जाने के क्रम पकड़ाये ब्यक्ति के पैंट के पॉकेट से  दो vivo कम्पनी का स्क्रीनटच  मोबाइल एवं एक सैमसंग कम्पनी के स्क्रीनटच मोबाईल बंद अवस्था मे बरामद किया गया।

इस संबंध में रेल थाना पटना जंक्शन कांड संख्या 144/25 दिनांक 24-02-2025 धारा,302(2)/317(2)317(5)/111/112 BNS दर्ज कर अग्रतर करवाई की जा रही हैं।पकड़ाये दो अभियुक्त 1, आकाश कुमार पटना जंक्शन कांड संख्या 361/24 दिनांक 29-05-2024 379/411/414/34 भा0द0वी 

2 कुणाल पासवान ,पटना जंक्शन कांड सँख्या 640/23 दिनांक 1-08-2023 धारा 414/34 के अंतर्गत आरोपित हैं।


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता:-


1 ,आकाश कुमार उम्र 23 वर्ष पिता शंकर राम सा0 मीठा पुर शब्जी वर्धमान के पास थाना, जक्कनपुर जिला, पटना 

एवं 2 कूणाल पासवान उम्र करीब 25 वर्ष  पिता ,छोटे लाल पासवान ग्राम कमला नेहरुनगर जी0 पी ओ के पीछे थाना कोतवाली जिला पटना 


बरामद समान :-

तीन स्क्रीनटच मोबाईल अनुमानित राशि 45,000 रुपये लगभग

Post a Comment

Previous Post Next Post