ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर गोडेला महादेव के शिवलिंग की विशेष पूजा अर्चना किया गया।




  ATHNEWS 11 :- मंदिर के पुजारी व विद्वान कर्मकांडियो द्वारा महाशिवरात्रि के अवसर पर विशेष पूजा अर्चना किया गया। पुरानी प्रथा के अनुसार महाशिवरात्रि के मौके पर प्राचीन शिव  मंदिर में रुद्राभिषेक किया जाता है । वहीं गोडेला महादेव पर प्रतिवर्ष बक्सर से गंगा  जल लाकर शिवलिंग पर चढ़ाया जाता है। मान्यता के अनुसार यहां भोलेनाथ स्वयं प्रकट हुए थे। यहां पर शिव भक्तों की मनोकामनापूर्ण होने घंटी लटकाने की परंपरा है । महाशिवरात्रि के अवसर पर बुधवार अहले सुबह से ही भक्तों  की लंबी कतार लगी हुई है और लोग शिव का जलाभिषेक करने के लिए आतुर हैं। मौजूद लोगों के अनुमान अनुसार  बीस हजार  से अधिक लोग शिवलिंग पर जलाभिषेक किए।

Post a Comment

Previous Post Next Post