डेहरी से रिंटू सिंह की रिपोर्ट ।
ATHNEWS 11:- लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के बिहार प्रदेश प्रभारी सह जमुई सांसद अरुण भारती के द्वारा अनुशंसित पत्र के आलोक में लोजपा (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व विधायक राजू तिवारी द्वारा लोजपा (आर) के प्रदेश महासचिव सह डेहरी विधानसभा के जाने-माने समाजसेवी राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह को पार्टी का गया जिला प्रभारी बनाया गया है। जिला प्रभारी बनाए जाने पर सोनू सिंह ने लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान , बिहार प्रदेश प्रभारी सह जमुई सांसद अरुण भारती,बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व विधायक राजू तिवारी, प्रदेश संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पांडे सहित अन्य वरीय पार्टी के पदाधिकारीयों के प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो मेरे ऊपर विश्वास जताया है उसको हर संभव पूरा करने का प्रयास करूंगा। सोनू सिंह ने कहा कि चिराग पासवान की बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट विजन को बिहार के हर जन तक पहुंचाने का काम करूंगा ताकि आगामी 2025 बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की सरकार पूर्ण बहुमत से बने। इसके लिए लोजपा के संगठन को प्रत्येक बूथ स्तर तक सुदृढ़ किया जाएगा। वहीं सोनू सिंह के गया जिला प्रभारी बनाने पर रोहतास जिला लोजपा (रामविलास) सहित एनडीए के कई नेताओं ने बधाई दिया है तथा कहा कि सोनू सिंह के नेतृत्व में पार्टी संगठन और मजबूत होगा।