ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

सोन राइज़िंग स्कूल डेहरी की छात्राओं द्वारा बेटी बचाओ नाटक की डेहरी एसडीएम ने की प्रशंसा।

                        



                                                 डेहरी से रिंटू सिंह की रिपोर्ट ।             

ATHNEWS 11 -सोन राइज़िंग स्कूल , डेहरी के वार्षिक समारोह के आयोजन में वर्ग-सात तथा आठ की छात्राओं श्रुति कुमारी , आलिया अहकाम, साइमा ईमान , जिज्ञाशा कुमारी , दुर्गा कुमारी , गुंजन कुमारी , आरुषि कुमारी , श्रृष्टि कुमारी , सलोनी कुमारी , प्रियंका कुमारी , हर्षिता सिंह , श्रृष्टि वर्मा द्वारा बेटी बचाओ  पर एक नाटक का बेहतरीन प्रदर्शन किया गया था । जिसकी बेहद सराहना कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डेहरी के एसडीएम सूर्य प्रताप सिंह ने किया। छात्राओं के द्वारा जिस तरीके से उस नाटक में अभिनय एवं अभिव्यक्ति प्रदर्शित की गई ,उसकी प्रशंसा करते हुए डेहरी के एसडीएम सूर्य प्रताप सिंह ने छात्राओं को अपने कार्यालय बुलाकर सभी विद्यार्थियों को अपनी ओर से प्रशंसा का प्रमाण- पत्र देकर उनका मनोबल बढ़ाया तथा विद्यालय एवं बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी । यहाँ तक की उन्होंने बच्चों को अपने कार्यालय , न्यायालय , विधि शाखा , निर्वाचन शाखा एवं आपूर्ति शाखा में हो रहे कार्यों की विशिष्ट जानकारी दी , जिससे बच्चों में काफी उत्साह नज़र आया । मौके पर सोन राइज़िंग स्कूल के निदेशक प्रशांत कुमार सिंह , प्रधानाचार्या शांता मिश्रा , शिक्षक विकास कुमार तथा राकेश कुमार बच्चों के साथ मौजूद थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post