ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

ट्रेन एवं रेलवे स्टेशन पर चोरी करने वाला दो अभियुक्त गिरफ्तार।


 



संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।


ATHNEWS 11GROUP-दिनांक-05/03/25 को यात्री परमवीर कुमार उम्र 23 वर्ष पि०-शंभू साह, सा०-पश्चिमी तलिहार, वार्ड नं0-01 थाना बेलदौर, जिला-खगड़िया अपने दोस्त अमन कुमार के साथ खगड़िया तक यात्रा हेतु राजेन्द्रनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म सं0-04 पर गाड़ी का इंतजार कर रहे थे। इसी कम में दो व्यक्ति आ कर अपने को पुलिस कर्मी बताते हुए बड़े साहब से बैग चेक कराने चलने के लिए कहा गया और पश्चिमी छोर पर ले जाकर मोबाइल व ट्रॉली बैग लेकर बाईक पर सवार होकर भागने का प्रयास करने लगा। इस पर दोनों को पकड़ कर चोर-चोर का हल्ला किया गया। चोर-चोर का हो-हल्ला पर वहाँ पर प्लेटफार्म डियूटी में तैनात पुलिस कर्मी पहुँच कर यात्रियों के सहयोग से दोनों भाग रहे व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति से पुछताछ करने पर बताया कि इसी प्रकार यात्री का सामान लेकर बाईक पर सवार होकर भाग जाते है। पकड़ायें व्यक्ति से पुछताछ के कम में अपना नाम-01. उज्जवल कुमार उम्र-19 वर्ष पिता स्व० विनोद कुमार, सा०-मुसलहपुर हाट, थाना-बहादुरपुर, जिला-पटना तथा 02. करण कुमार उम्र-19 वर्ष पिता-श्याम साव सा०-मुसलहपुर हाट, थाना-बहादुरपुर, जिला-पटना होना बताया गया। विधिवत् तलाशी के कम में YAMAHA R15 01 मोटरसाईकिल जिसका नं0-BR-01HS-1712, 04 मोबाइल, दो ट्रॉली बैग जिसमें इस्तेमाली कपड़ा व खाने-पीने का सामान बरामद किया गया। इस संबंध में रेल थाना पटना जं० (राजेन्द्रनगर) कांड सं0-160/2025, दिनांक 05/03/ 25, धारा-303(2)/317(2)/317(6)/3 (6) बी०एन०एस० के अंतर्गत दर्ज कर अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई की जार रही है।


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम।

उज्जवल कुमार उम्र 19 वर्ष पिता स्व० विनोद कुमार, सा०-मुसलहपुर हाट,

थाना-बहादुरपुर, जिला-पटना।


करण कुमार उम्र-19 वर्ष पिता-श्याम साव सा०-मुसलहपुर हाट, थाना-बहादुरपुर,जिला पटना।

बरामद सामान।


04 मोबाइल, 01 मोटरसाईकिल (कुल अनुमानित राशि लगभग 1,40,000/- रूपये)



 ----------------------------




पटना जंक्शन पर रेल पुलिस को डिजिटल अनुसंधान के लिए लैपटॉप मोबाईल के माध्यम से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन।


ATHNEWS 11GROUP

दिनाक 07/03/2025 को

डिजिटल अनुसंधान हेतु पुलिस मुख्यालय, बिहार पटना से निर्गत दिशा-निर्देश के आलोक में सभी अनुसंधानकर्ता को लैपटॉप मोबाईल दिया गया है। इसी क्रम में आज दिनांक 07/03/2025 को पटना जंक्शन के सभाकक्ष में रेल जिला पटना के तत्वाधान में डिजिटल अनुसंधान हेतु सभी अनुसंधानकर्ता को लैपटॉप मोबाईल का उपयोग, ई-साक्ष्य का उपयोग करने हेतु सी०सी०टी०एन०एस० के तहत किस तरह ऑनलाईन ऑफ लाईन अपलोड किये जाने से संबंधित "Hands-on" एक दिवसीय डिजिटल कार्यशाला का आयोजन किया गया है। जिसमें रेल जिला पटना के सभी पुलिस उपाधीक्षक पुलिस निरीक्षक थानाध्यक्ष एवं अनुसंधानकर्ता ने भाग लिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post