संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS 12 GROUP-आज दिनांक 08/03/2025 को वरीय अधिकारी महोदय के आदेशानुसार होली पूर्व के मद्देनजर निरीक्षक प्रभारी महोदय रेसुब पोस्ट गया के नेतृत्व में आरपीएफ पोस्ट गया के अधिकारी व बल सदस्यों द्वारा गया जंक्शन पर गया अप एंड डाउन से आने वाली गाड़ियों के दिव्यांग कोच , महिला कोच , SLR एवं अन्य रेल अधिनियम के तहत स्पेशल अभियान चलाया गया उसमें गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को माननीय न्यायालय रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी गया के न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां से माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्तों को फाइन स्वरूप 24,600/- रुपया वसूला गया।