ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

सुरक्षा बल ने पैदल गस्त कर दिलाया सुरक्षा का एहसास-पढ़े क्यों ?



नगर बाजार से परवेज़ आलम की रिपोर्ट। 

कलवारी। कलवारी थाना क्षेत्र में ‌बुधवार को थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद के नेतृत्व में 91 बटालियन के B कंपनी की रैपिड एक्शन फोर्स के सहायक कमांडेंट विनोद कुमार राव, इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार पटेल, इंस्पेक्टर तेनूराम सिंह यादव तथा पुलिस बल कलवारी के साथ ‌आगामी त्योहार रमजान को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु कलवारी थाना क्षेत्र में ‌मिश्रित आबादी वाले कलवारी बाजार, कुसौरा बाजार‌, चमनगंज बाजार तथा गायघाट बाजार में शांति व्यवस्था ‌बनाए रखने के लिए पैदल मार्च किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post