संजय कुमार चौरसिया ब्यूरो रिपोर्ट बस्ती।
कलवारी। आगामी त्यौहार होली, होलिका दहन एवं रमजान के दृष्टिगत कलवारी थाना परिसर में संभ्रांत नागरिकगण, ग्राम प्रधान, सभासद एवं बीपीओ के साथ पीस कमेटी की बैठक की गई।
शनिवार को आगामी त्यौहार होली, होलिका दहन एवं रमजान के दृष्टिगत थानाध्यक्ष कलवारी जनार्दन प्रसाद द्वारा थाना कलवारी पर पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया। थाने के समस्त अधिकारी कर्मचारीगण की उपस्थिति में थाना क्षेत्रांतर्गत पड़ने वाले सभी गाँव पर होने वाले होली के त्योहार के दृष्टिगत पीस कमेटी की मीटिंग में संभ्रांत नागरिकगण, ग्राम प्रधान, सभासद उपस्थित रहे। थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद द्वारा
उपस्थित लोगों से उक्त त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु लोगों से सहयोग मांगा तथा उच्च अधिकारियों के आदेशों निर्देशों से अवगत कराया। होली और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ने के कारण विशेष सतर्कता बरतने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि त्योहार को शांति पूर्ण ढंग से संम्पन्न करना चुनौती पूर्ण है। त्योहार के दिन नशे से बचें और तेज गति से होने वाले दुर्घटनाओं से बचने के लिए अपनी दो और चार पहिया वाहन बच्चों के हाथ मे कत्तई न दें। थानाध्यक्ष ने मिश्रित आबादी वाले गांव के नागरिकों व प्रधानों से कहा कि हिंदू समाज के लोग 12 बजे दोपहर तक होली खेलने का काम पूरा कर लें साथ ही मुस्लिम समाज के लोग भी जुमे की नमाज 1 से 2 बजे के बीच पूर्ण कर लें जिससे त्योहार का आनन्द दूना हो जाय। पंचायत चुनाव के लिए चुनावी वर्ष शुरू होने वाले हैं इसलिए प्रधान के साथ ही प्रधान पद का चुनाव लड़ने वाले त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार का मादक पदार्थ वितरित न करें। मादक पदार्थों द्वारा यदि किसी प्रकार की समस्या उतपन्न हुई तो सम्बन्धित के खिलाफ कार्रवाई किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि होली के दिन पूरे समय तक पुलिस पूरी तत्परता के साथ गस्त करेगी। अपने अपने ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान भी निगरानी करेंगे और किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर पुलिस प्रशासन को अवगत कराएंगे। उन्होंने किसी को जबरन रंग लगाने वालों, हुडदंग करने वालों व कानून व्यवस्था को भंग करने वाले उपद्रवी तत्वों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी दी। उपस्थित जनसमुदाय से त्यौहार रमजान, होलिका दहन व होली के अवसर पर उनके ग्रामसभा में किसी प्रकार की समस्या होने के विषय में पूछा तथा उसके निराकरण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया।
पीस कमेटी की बैठक में मुख्य रूप से चौकी प्रभारी माझा खुर्द हरिप्रकाश तिवारी, चौकी प्रभारी गायघाट राम मणि उपाध्याय, उपनिरीक्षक शोभाराम यादव, गोपाल यादव, प्रधान संघ अध्यक्ष कुदरहा धर्मेन्द्र चौधरी, सुनील चौधरी, विजय बहादुर, अरुण कुमार, विनोद चौधरी, अनिल चौधरी, धर्मेन्द्र पटेल, वेंकटेश गुप्ता, अमरेन्द्र कुमार सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के सम्भ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।