ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

छोटा भाई बड़े भाई को मारा चाकू,हुई मौत,सूचना पर पहुंची पुलिस.

 




महराजगंज -श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत परतावल में एक हत्या का मामला प्रकाश में आया है। जहां सोमवार देर रात नगर पंचायत परतावल के वार्ड संख्या 15  में दो सगे भाइयों के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया कि छोटे भाई ने बड़े भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी।

प्राप्त खबर के अनुसार नगर पंचायत परतावल के वार्ड संख्या 15 निवास किसन मद्धेशिया तथा उसका बड़ा भाई संदीप मद्धेशिया उर्फ टिंकू (24 वर्ष) एक ही कमरे में सो रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। बात इस कदर बढ़ी कि किसन मद्धेशिया ने शराब के नशे में अपने बड़े भाई संदीप पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू लगने से संदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। परिवार के लोगों ने उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे बी आर डी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान मंगलवार सुबह सात बजे संदीप की मौत हो गई। संदीप के मौत की खबर जैसे ही नगर में फैली पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी किसन मद्धेशिया को गिरफ्तार कर लिया।

 मृतक संदीप तीन भाइयों में बीच का भाई था। बड़ा भाई अमित उर्फ भोला मद्धेशिया तीन दिन से घर से लापता है और परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। परिजनों के अनुसार, अमित मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर है। संदीप अपने घर में जूता-चप्पल की दुकान चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। इस घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक ज्ञानेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की।पुलिस करवाई में जुटी हुई है।इस मामले में थाना प्रभारी श्यामदेउरवा अभिषेक सिंह ने बताया कि आरोपी पुलिस की कस्टडी में है और मामले की गहना से जांच जांच मे जुटी हुई है।

          प्रभारी महराजगंज 

              कैलाश सिंह.

Post a Comment

Previous Post Next Post