महराजगंज-घुघली थाना के जखीरा चौकी अंतर्गत प्रथम पाली परीक्षा देकर आते हुए टीवीएस बाइक सवार छात्र ट्रैक्टर ट्राली में मारी टक्कर दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा गया ।
प्राप्त खबर के अनुसार प्रथम पाली की परीक्षा देकर के तीव्र गति से रोहन पुत्र विद्यासागर ग्राम बेलवा बुजुर्ग फैजान पुत्र बशीर ग्राम रघुनाथपुर अपनी बाइक से घर के लिए आ रहे थे, कि अचानक एक तरफ से ट्रैक्टर ट्राली जा रही थी। जिसमें बाइक सवार बड़े और छोटे चक्की के बीच में अपने बाइक को घुसेड दिए ।गनीमत रही ट्रैक्टर वहीं रुक गया। जिससे इन लोगों की जान बच गई ।घटना की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस पहुंची दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जखीरा चौकी इंचार्ज में बताया की बाइक सवारों की स्पीड काफी होने की वजह से उनके चौकी के सिपाहियों ने उन्हें धीरे चलने की इजाजत भी दिया लेकिन समय चक्र को कोई रोक नहीं पाएगा जो होना था वह हो ही गया।
प्रभारी महराजगंज
कैलाश सिंह।