ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

हत्या के प्रयासरत कांड में दो अभियुक्त गिरफ्तार।




संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।

ATHNEWS 11GROUP-दिनांक-27/08/2024 को वादिनी के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया कि ये दुकान पर कुछ सामान लाने जा रही थी, तभी मन्दु कुमार अपने सहयोगियों के साथ मिलकर गलत नियत से पकड़कर छेड़छाड़ करने लगा। मना करने पर जान मारने के नियत से लाठी-डंडा से मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। इस संबंध में मगध मेडिकल थाना द्वारा कांड सं0-221/24, दिनांक-27/08/2024, धारा-74/109/115/117/112/303/352/3 (5) दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के निर्देशानुसार लंबित कांड में वांछित  फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु विशेष छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक-22/03/2025 को थानाध्यक्ष, मगध मेडिकल थाना द्वारा लगातार छापामारी कर इस कांड में फरार चल रहे 02 प्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

 अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता।

मन्दु कुमार,पि० रामप्रवेश यादव,

रामप्रवेश यादव,पि० स्व० ईश्वर यादव, दोनों सा० कुसाढी, थाना मगध मेडिकल, जिला गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post