संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS 11GROUP-दिनांक-22/03/2025 को रेल परिक्षेत्र में मोबाईल चोरी, लैपटॉप चोरी, चैन स्नैचर, अटैची लिफ्टर, अन्य अपराधों, अवैध शराब एवं मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया।
इसी कम में दिनांक-22/03/25 को दानापुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म सं०-०1ए के फुट ओवर ब्रीज पर संदिग्ध अवस्था में 03 व्यक्तियों को देखा गया। जो पुलिस बल को देखकर भागने लगा। संदेह होने पर बल के सहयोग से घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्तियों से पुछताछ कम में अपना नाम-01. संजय शर्मा उम्र-19 वर्ष पि० अनिका शर्मा सा० जे०जे० कॉलोनी-39 सी ब्लॉक थाना-भोरगड जिला-ववाना दिल्ली 02. मो सरफराज उम्र-19 वर्ष पि० मो० मोती सा० जे०जे० कॉलोनी-39 सी ब्लॉक थाना भोरगड जिला-बवाना दिल्ली तथा 03. मो० अकरम उम्र-19 वर्ष पि० मो० कलाम सा० औराई जिला-मुज्जफरपुर बिहार होना बताया गया। विधिवत् तलाशी के क्रम में उनके पास से कुल-07 मोबाइल, आधार कार्ड, ए०टी०एम० कार्ड-05 पीस, कागज का मंडल पर एक पीस स-500/- का नोट चिपका हुआ, डॉली बैग एवं नगद रु-83,000/- बरामद किया गया।इस संदर्भ में रेल धाना दानापुर कांड सं0-91/25. दिनांक-22/03/25. धारा-303(2),319(2),318(4),317(2),111/3(6) बी०एम०एस० के तहत दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
विधि विरुद्ध बालक- दो बरामद सामान
स्कीनटच मोबाइल (कुल अनुमानित राशि लगभग 1,50,000/-रुपये)
नगद रु-83,000/-