ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

नासरीगंज के मरोझिया में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर पत्थरबाजी घटना स्थल पर पहुचे रोहतास पुलिस कप्तान मचा हड़कंप, दोनों पक्षों से 27 लोग गिरफ्तार.





रोहतास ब्यूरो अंगद जी पाठक की रिपोर्ट।।


नासरीगंज/ रोहतास :-आज दिनांक 2 अप्रैल 2025 दिन बुधवार को नासरीगंज थाना अंतर्गत मरोझियां गांव में दो पक्षो  के बीच मामूली विवाद के बाद जमकर पथराव हुआ। बताया जा रहा है कि कुत्ते  की मामूली घटना ने इतना बड़ा रूप ले लिया कि दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ गया। देखते ही देखते सड़कों और घरों पर पत्थरों की बरसात होने लगी।  गांव में बुधवार को एक कुत्ते ने बकरी को काट लिया था। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते तीखी नोकझोंक में बदल गई। वहीं मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोग जुट गए और एक-दूसरे पर पथराव करने लगे। देखते ही देखते गांव की गलियां रणक्षेत्र में तब्दील हो गई।


घटना की सूचना मिलते ही नासरीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद एसपी रोशन कुमार भी भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सख्त कदम उठाए। भारी संख्या में पुलिस बल को देखकर असामाजिक तत्व इधर-उधर भागने लगे,लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 

27 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।फिलहाल गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post