थाना लालगंज से RJ चौधरी की रिपोर्ट .
ATHNEWS 11 GROUP LALGANJ :-मुंडेरवा थाना क्षेत्र के तिरकौलिया बरगाह गाव मे मंगलवार देर रात सात घरों को चोरों ने निशाना बनाया। जिसमें चोरो ने सात घरों से लगभग चालीस लाख पर हाथ साफ किया। सात घरों मे एक साथ चोरी होने को लेकर मुंडेरवा पुलिस पर रात गस्त को लेकर सवाल उठ रहे हैं। अगर पुलिस रात में गस्त करती है चोरी हुईं कैसे अगर चोरी हो रही है पुलिस की मिली भगत से बाबू लाल पुत्र स्वर्गीय श्री चन्द्र, प्रमोद कुमार पुत्र श्री दुखीराम, श्यामलाल पुत्र संतोखी, रविंद्र नारायण पुत्र राम शब्द, वंदिता देवी पत्नी श्याम नारायण, कृष्ण चंद्र पुत्र सताई प्रजापति, शशि प्रभाग पत्नी महेंद्र के घरों को चोरों ने हाथ साफ किया।
Tags
#CRIME
