संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS11GROUP-आज दिनांक 02/04/2025 को ASI अविनाश कुमार साथ HC/विवेकानंद शर्मा,HC/एस. के. राय और CT/अमित कुमार एवं CT/देवेंद्र प्रसाद रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गया एवं जीआरपी थाना गया के अधिकारी एवं स्टाफ साथ महिला स्टाफ की संयुक्त टीम के द्वारा गया स्टेशन प्लेटफार्म पर अपराधी गतिविधि निगरानी किया जा रहा था। इसी क्रम में समय करीब 15.30 बजे प्लेटफार्म संख्या 01 (दिल्ली छोर) RMS के सामने देखा गया कि एक महिला हम बल सदस्यों को देख कर घबराने लगी। संदेह होने पर महिला बल सदस्यों द्वारा उक्त महिला को अपने कब्जे लेकर नाम व पता पूछने पर नाम प्रीति देवी, उम्र 20 वर्ष, पति - रोहित पासी, साकिन- सुधि थाना नावाडीह, जिला बोकारो झारखंड बताई। महिला बल सदस्य जीआरपी थाना गया के द्वारा तलाशी ली गई तो उक्त महिला के कब्जे से लाल रंग के झोला के अंदर रखा काले रंग के साइड बैग के अंदर रखा पीले रंग के धातु का बना 02 अदद अंगूठी, 03 अदद कान का टूटा हुआ पीले रंग का धातु का गहना एवं 01 अदद रेडमी कंपनी का स्किन टच मोबाइल बरामद हुआ । मौके की कार्रवाई करते हुए जीआरपी थाना गया ले जाया गया जहां पर जीआरपी थाना गया द्वारा कांड संख्या 84/ 2025 दिनांक 02/04/2025 अंतर्गत धारा 317(5)भारतीय न्याय संहिता पंजीकृत किया गया। उक्त बरामद सामान की कीमत 12000₹ रुपया आंका गया है।
