ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

भूकंप से फिर हिली महाराष्ट्र की धरती, इतनी रही तीव्रता की डर गए लोग.

 


ATHNEWS 11 :-महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में गुरुवार (3 अप्रैल) को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने जानकारी दी कि आज सुबह 11 बजकर 22 मिनट 07 सेकंड पर धरती हिली, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.6 मापी गई। भूकंप का केंद्र जमीन से 5 किमी नीचे था, लेकिन राहत की बात यह रही कि इससे किसी प्रकार की क्षति की कोई खबर नहीं है। लेकिन दोबारा भूकंप आने की आशंका से नागरिकों में भय का माहौल है।नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र पुणे से 189 किमी दक्षिण पूर्व में सोलापुर जिले के सांगोला में 5 किमी गहराई में था। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.6 दर्ज की गई। भूकंप के झटके पंढरपुर, मंगलवेढ़ा, जत, आटपाडी, वेलापुर तक महसूस किए गए। हालांकि भूकंप से कोई नुकसान होने की खबर नहीं है। लेकिन सुबह आए इस भूकंप के झटकों से लोगों में कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया।

महाराष्ट्र में फिर आया भूकंप----

सोलापुर से पहले इसी साल जनवरी 2025 के पहले सप्ताह में महाराष्ट्र के पालघर जिले में 3.7 तीव्रता का भूकंप आया था। यह झटका तड़के 4 बजकर 35 मिनट पर दहाणु में महसूस किया गया। पालघर के बोर्डी, दपचरी और तलासरी क्षेत्रों में भी भूकंप का असर दिखा था। हालांकि, इस भूकंप में भी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ था।भले ही दोनों भूकंप हल्की तीव्रता के थे, लेकिन बार-बार भूकंप का आना भूगर्भीय हलचलों को लेकर सतर्क रहने की जरूरत दर्शाता है। भूकंप विशेषज्ञों के अनुसार, महाराष्ट्र के पालघर, नासिक, कोकण और पश्चिमी घाट क्षेत्र में भूकंपीय गतिविधियां देखी जाती रही हैं। ऐसे में भूकंप से बचाव और सुरक्षा उपायों के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post