ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

जनपद पदाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक गया के संयुक्त अध्यक्षता में अंचल कार्यालय शेरघाटी में चैती छठ एवं रामनवमी पर्व को लेकर हुई बैठक आयोजित।





संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।



ATHNEWS11GROUP-आज दिनांक 02/04/2025 को जिला पदाधिकारी, गया और वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के संयुक्त अध्यक्षता में अंचल कार्यालय, शेरघाटी में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य चैती छठ पूजा एवं रामनवमी पर्व के शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण आयोजन को सुनिश्चित कराना था। इस बैठक में एस.डी.एम, शेरघाटी; सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, शेरघाटी-01; अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, शेरघाटी-02; अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, इमामगंज; और अन्य वरीय पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी शामिल थे। वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। जिनमें सभी संवेदनशील और प्रमुख स्थलों पर फ्लैग मार्च करने, मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग टीम को सक्रिय करने, धार्मिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरों की मदद से निगरानी करने, सघन और प्रभावी गश्ती के साथ 'रोको टोको' अभियान चलाने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही सामाजिक समरसता बनाए रखने के लिए सोशल मीडिया पर निरंतर निगरानी रखने, थानास्तर पर शांति समिति की बैठक आयोजित करने, और त्योहारों के दौरान बेहतर यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने पर भी विशेष जोर दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post