ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

यात्री का मोबाइल चोरी करते पकडे गए ,भये गिरफ्तार।





संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।


ATHNEWS11GROUP-दिनाक-02/04/2025 को यात्री पवन कुमार पिता-सुनील गुप्ता, सा०-काकोरोड जहानाबाद, थाना+जिला-जहानाबाद निवासी अपने घर जाने हेतु पटना जं० के प्लेटफार्म सं०-10 पर प्रतिक्षालय के पास गाड़ी का इंतजार कर रहे थे। इसी क्रम में एक व्यक्ति इनके पॉकेट से मोबाइल निकाल निकाल कर भागने लगा। इनके द्वारा चोर-चोर कर हल्ला करने पर यात्रियों एवं डियुटी में तैनात पुलिस कर्मी के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकठाये व्यक्ति को थाना लाकर प्रस्तुत किया गया। जहाँ पुछताछ कम में उक्त व्यक्ति के द्वारा अपना नाम-सुमित कुमार उम्र-20 वर्ष पे०-बमलू राम, सा०-उचरा, थाना-सकुरावाद, जिला-जहानाबाद वर्तमान में दुजरा देवी स्थान राजापुर पुल के पास पप्पू राय के मकान में किरायेदार होना बताया गया। विधिवत् तलाशी के कम में उनके पास से चोरी किया हुआ 01 मोबाइल बरामद किया गया।

इस संदर्भ में रेल थाना पटना जं० काड सं0-233/25, दिनांक-01/04 /25 धारा-303(2).317(2)317(5) बी०एन०एस० के तहत् दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। 

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम।

सुमित कुमार उम्र-20 पर्ष पि०-बब्लू राम, सा० उचरा, थाना सकुरावाद, जिला-जहानाबाद वर्तमान में दुजरा देवी स्थान राजापुर पुल के पास पप्पू राय के मकान में किरायेदार। बरामद सामानः-

01 स्कीनटच मोबाइल (कुल अनुमानित राशि लगभग 15,000/-रूपये)


--------------------------------------------


अवैध अंग्रेजी शराब लावारिस हालत में 

बरामद।


दिनाक-02/04/2025 को राजकीय रेल पुलिस पटना के मार्गरक्षीदल के द्वारा मार्गरक्षण के दौरान गाड़ी सं०-12506 नार्थइस्ट एक्स० के कोच सं० एस०-5 के शौचालय के पास एक पितु बैग लावारिस अवस्था में रखा हुआ देखा। उक्त बैग के संबंध में मार्गरक्षीदल के द्वारा यात्रा कर रहे यात्रियों से पुछताछ करने पर किसी के द्वारा अपना होना नहीं बताया गया। संदेह होने पर उका पिदु बैग को विधिवत् खोलकर देखने पर शराब होना पाया गया। तलाशी के क्रम में उक्त बैग से कुल-15.300 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। बरामद शराब को विधिवत् जप्त कर रेल थाना दानापुर लाकर सुपूर्द किया गया।

इस संबंध में रेल थाना दानापुर कांड सं0-102/25, दिनांक-01/04.25 धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध संशोधित अधिनियम-2022 के तहत् दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।


15.300 लीटर विदेशी शराब (कुल अनुमानित राशि लगभग 15,300/- रूपये।

Post a Comment

Previous Post Next Post