संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS11GROUP-आज दिनांक 02/04/2025 को SCNL/DDU से सूचना मिला कि गाड़ी संख्या 18624 हटिया इस्लामपुर एक्सप्रेस के गार्ड ब्रेक के तरफ सामान्य कोच से एक लड़की घर से नाराज होकर भाग रही है तथा लड़की का फोटो भी SCNL/DDU द्वारा प्राप्त हुआ। उपरोक्त सूचना के अनुपालन में निरीक्षक प्रभारी बनारसी यादव के निर्देशन मे आरपीएफ पोस्ट गया के उ.नि अजय तिग्गा साथ सउनि संजय कुमार सिंह एवं महिला आरक्षी नंदनी कुमारी के साथ उपरोक्त गाड़ी के गया रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 06 आने पर खोजबीन करने पर गार्ड ब्रेक से दूसरे सामान्य कोच पर फोटो से मिलता एक लड़की मिली पूछने पर अपना नाम उम्र 12 वर्ष पिता-पता- एयरपोर्ट रोड रांची (झारखंड), पूछताछ के दौरान बताया कि घरवालों से नाराज होकर घर से भाग रही थी , तत्पश्चात उनके पिताजी का मोबाइल नंबर पूछा गया तो और बताया , जिसकी सूचना लड़की के घर वालों को दिया गया तो वह अपने लड़की को लेने हेतु घर से प्रथम उपलब्ध गाड़ी से रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गया आ रहे हैं बताए , उपरोक्त लड़की किसी अनहोनी या मानव तस्करी का शिकार न हो जाये इसके बाबत् सकुशल रेस्क्यु किया तथा इसकी सुचना चाईल्ड हेल्प डेस्क गया को दिया गया। सूचना पाकर चाइल्ड हेल्प डेस्क गया में कार्यरत पुनीता कुमारी चाइल्ड हेल्प डेस्क सुपरवाइजर मोबाइल संख्या 8757219434 रेसुब पोस्ट गया में उपस्थित हुए। उपरोक्त रेस्क्यू किए गए नाबालिक लड़की को सकुशल व सही-सही हालत में अग्रिम कार्रवाई हेतु चाइल्ड हेल्प डेस्क सुपरवाइजर पुनीता कुमारी को सुपुर्द किया गया।
