ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

52 गली 53 बाजार का गढ़ अपने कहानियों में सुना होगा लेकिन यह आखिर किस जगह पर स्थित है आईए जानते हैं खबर के माध्यम से।

 



गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।


एटीएच न्यूज़ 11:- 52 गली 53 बाजार का गढ़ आपने कहानियों में सुना होगा लेकिन आज मैं आपको हकीकत बताता हूं कि यह 52 गली 53 बाजार आखिर कहां लगता था मैं आपको बताता हूं गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बलियारी पंचायत के गांव सोनपुर में स्टेट के नाम से जाना जाता था यहां पर कई राजाओं का सभा का नेतृत्व किया जाता था। इसका एक अलग इतिहास रहा है। लेकिन सबसे बड़ी दुख की बात यह है कि 52 गली 53 बाजार  यह छोटा-सा शहर सोनपुरा गांव बन कर रह गया है। आज कोई पूछने वाला भी नहीं है यहां कालांतर में सोनपुरा स्टेट के 52 गली 53 बाजार के साथ-साथ दर्जनों गांव सोन नदी के बाढ़ में समां गई ।हजारों एकड़ जमीन भूखंड बेकार पड़ा। अपने राजा के खंडहर को देखकर रो रहे हैं लेकिन सरकार व प्रशासन का इस पर कोई ध्यान नहीं है वहीं भारतीय किसान मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य रामलाल दुबे ने कई बार लगातार सरकार एवं प्रशासन से इस प्राकृतिक धरोहर को विकसित करने के लिए मांग कर रहे हैं जैसे सोन नदी में तटबंध बनाने खाली पड़े हजारों एकड़ भूखंड में सोलर प्लांट लगाने की मांग कर रहे हैं लेकिन आज तक किसी ने कोई पहल नहीं की तटबंध के लिए सिंचाई विभाग एवं जल संसाधन विभाग द्वारा सर्वे भी कराया गया। लेकिन आज तक इस स्थल पर कोई काम नहीं किया गया। हमलोग के आग्रह पर माननीय सांसद बीडी राम के प्रयास से सोलर प्लांट के सर्वे किया गया था। लेकिन स्थानीय प्रशासन की उदासीनता से इस भूमि की सकारात्मक रिपोर्ट नहीं दिया जा सका ।जिससे आज तक यहां का किला भूखंड व बेकार पड़ा है फिर भी हम एक बार प्रशासन व सरकार से आग्रह करेंगे कि सकारात्मक सोच के साथ इस हजारों एकड़ जमीन को प्राकृतिक पर्यटक स्थल के रूप में सोन नदी तटबंध व सोलर  प्लांट के रूप में विकसित कर जिला की आधी आबादी रोजगार का मार्ग सुगम करने की कृपया करें ताकि हमारे क्षेत्र के जितने भी गरीब मजदूर है उनको रोजगार मिले इससे  एक यह भी फायदा है कि यहां के लोगों को अन्य राज्य में पलायन करने जो जाते हैं उसे पर भी रोक लगे और यहां के लोगों को यही रोजगार मिले।

Post a Comment

Previous Post Next Post