डेहरी से रिंटू सिंह की रिपोर्ट।
ATH NEWS 11/ATH EXPRESS NEWS- बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के प्रक्षेत्रीय महामंत्री सह जवाहरलाल नेहरू कॉलेज डेहरी के वरीय लेखापाल राधा रमण सिंह ने वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के प्रक्षेत्रीय मंत्री के दायित्व से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा आवेदन बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महामंत्री को भेजा है।
राधा रमण सिंह ने बताया कि मैं कर्मचारियों की समस्याओ का उचित समाधान नहीं होते देख, मैं कर्मचारियों के हितों व उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पा रहा था। जिससे व्यक्तिगत कारण से तथा एक लंबा कार्यकाल तक इस पद पर रहने के कारण इस पद से त्यागपत्र शुक्रवार 18 अप्रैल को प्रदेश महामंत्री को सौंपा है। उन्होंने कहा कि मैं एक संगठन के अनुशासित सिपाही तथा कर्मचारियों के निरंतर हित में सदैव कार्य करता रहूंगा।
Tags
#EDUCATION

