संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS 11GROUP -आज दिनांक 20/4/2025 को बोधगया नोडवन के पास राजकीय कन्या मध्यविद्यालय में स्वच्छता अभियान को लेकर मगध विश्वविद्यालय शिक्षा विभाग के प्रशिक्षु द्वारा शिक्षण अभ्यास के दौरान जागरुकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य छात्रों को स्वच्छता के महत्व के बारे में शिक्षित करना और उन्हें स्वच्छता की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित करना छात्रों को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया गया और उन्हें स्वच्छता की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित किया गया।
स्वच्छता के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई, जैसे कि व्यक्तिगत स्वच्छता, पर्यावरण स्वच्छता और सामुदायिक स्वच्छता। पर्यवेक्षक मुनीरा जबीन और रामेश्वर मिश्रा ने बी.ए.ड प्रशिक्षु को बतया की अच्छी पहल है बच्चों एवं प्रशिक्षु को उनके कार्य की सराहना की l
छात्रों ने स्वच्छता पर नारे और पोस्टर बनाए और उन्हें स्कूल में प्रदर्शित किया गया।छात्रों ने स्वच्छता की जिम्मेदारी लेने के लिए अपने आप को प्रतिबद्ध किया। जागरूकता अभियान को लेकर बी.ए.ड प्रशिक्षु नवीन ने बच्चों को जागरूकता अभियान को लेकर बतया की पर्यावरण को स्वच्छ रखना हमारा नैतिक कर्तव्य है साथ ही बी.ए.ड प्रशिक्षु कुमारी सृष्टि ने बच्चों को जागरूक करते हुए उन्होंने बताएं कि साफ-सफाई से बीमारियां कम होती हैं,
और इससे जीवन की गुणवत्ता में सुधार होता है। शिवानी एंव प्रिंसी ने बच्चों को संगीत के माध्यम से स्वच्छता के बारे मे बतायी ।साथ ही साथ संतोष ने बच्चों को बतया की "स्वच्छता से ही देश की उन्नति संभव है। जागरूकता अभियान के दौरान अंकिता, रंजन, उज्जवल कुमार मौर्य, प्रशांत रंजन, नवीन, वंदना,काजल, रिया,कुमारी सृष्टि, प्रिंसी,चाँदनी, आरुषि, शिवानी, अणुभा, खुशबू मौजूद रहे। l
