संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS 11GROUP -आज दिनांक 11/04/2025 को वजीरगंज थाना को सूचना मिली कि ग्राम महुएत में अज्ञात अपराधकर्मी के द्वारा एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। थानाध्यक्ष वजीरगंज के द्वारा उक्त सूचना से वरीय पुलिस पदाधिकारी को अवगत कराते हुए तत्क्षण घटनास्थल पर पहुँच कर घटनास्थल को संरक्षित किया गया।वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा इस मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, वजीरगंज को घटनास्थल के निरीक्षण के लिए निर्देशित करते हुए उनके नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। साथ ही FSL एवं तकनीकी टीम को घटनास्थल के निरीक्षण एवं साक्ष्य संकलन हेतु भेजा गया।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, वजीरगंज के द्वारा तत्क्षण घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा शव को पोस्टमार्टम हेतु मगध मेडिकल हॉस्पिटल, गया भेजा गया। विशेष टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना संकलन कर लगातार छापेमारी करते हुए सूचना प्राप्त होने एक घंटे के अंदर इस कांड के मुख्य अभियुक्त पुरुषोत्तम गोस्वामी, पि० अनिल गोस्वामी, सा० महुएत, थाना वजीरगंज, जिला गया को गिरफ्तार कर लिया गया है।पकड़ाए अभियुक्त ने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि वो गांजा पीने के लिए मृतक से पैसा मांगने गया था। मृतक के द्वारा पैसा देने से इंकार करने पर, संध्या के समय जब बिजली कटी हुई थी, तभी उसने गोली मारकर मृतक की हत्या कर दी। घटना में प्रयोग किए गए आर्मस के संबंध में पूछताछ की जा रही है। इस संबंध में वजीरगंज थाना द्वारा कांड सं0 197/25, दिनांक 12/04/2025, धारा 103(1) बी०एन०एस० एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कि जा रही है। पकड़ाए अभियुक्त का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता ।
पुरूषोत्तम गोस्वामी, पि० अनिल गोस्वामी, सा० महुएत, थाना वजीरगंज, जिला गया।
