ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

सोशल मीडिया प्रभावक अंजलि कुमारी को आदर्श युवा नारी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.



गया: -जिला के नई गोदाम निवासी सवर्गीयय जीतू सिंह की पुत्री  अंजलि कुमारी को आदर्श युवा मिशन मानव कल्याण भारत का दौरा आदर्श युवा नारी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा ! महिलाओं और लड़कियों को वह हमेसा प्रेरित करती है जिसके कारण यह अवॉर्ड से उन्हें सम्मानित किया जा रहा है ! सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम पर इनके एक लाख 88 हजार फ़ॉलोअर्स  है! गया और बिहार के लाखो लोग इनके दौरा बनाये गए वीडियो को पसंद करते है ! अंजलि अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज गया की बी.ए की द्वितीया वर्ष की विद्यार्थी है!  काफी कम आयु में समाज के बीच अलग पहचान बनाई गई है इनके दौरा! एचएएल ही के दिनों में राजवीर इवेंट के द्वार छमा छम वाटर पार्क बोधगया में  इवेंट के दौरन गया की सबसे अच्छी इंफ्लुएंसर के तौर पर सम्मान दिया गया था! अंजलि के द्वार समाज में महिला सशक्तिकरण की मिसाल पेश की गई है जिनके कारण इनको आदर्श युवा मिशन मानव कल्याण भारत के द्वार यह पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा! आदर्श युवा मिशन के सेंट्रल पैनल द्वारा निर्णय लिया गया है की सितंबर के महीने में होने वाले राष्ट्रिय वैश्विक शांति और मानव हितैषी सबमिट 2025 के इवेंट कार्यक्रम में उन्हें सम्मान दिया जाएगा! उक्त जानकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह और मीडिया प्रभारी आकाश प्रियदर्शी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी!

Post a Comment

Previous Post Next Post