ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

डेहरी नगर थाना क्षेत्र के कोल डिपो के पास तेज रफ्तार से दौड़ती कार की टक्कर से ग्रामीण चिकित्सक की हुई मौत।





सासाराम:- डेहरी नगर थाना क्षेत्र के कोल डिपो के पास एक तेज रफ्तार लक्जरी कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे 54 वर्षीय ग्रामीण चिकित्सक डॉ. रविंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बाइक कार में फंस गई और चालक बाइक को लगभग 100 मीटर तक घसीटते हुए भागा, फिर कार छोड़कर फरार हो गया।

स्थानीय लोगों की मदद से घायल डॉक्टर को अनुमंडलीय अस्पताल डेहरी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक डेहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कौवाखोच निवासी थे। पुलिस ने झारखंड नंबर की कार (JH10CB 0052) को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post