मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ औरंगाबाद।
औरंगाबाद। आज दिनांक 13/04/2025 कुटुम्बा प्रखंड के नरहर अंबा गांव मृतक दम्पत्ति परिवार अर्जुन पाठक के पुत्र अनिकेत कुमार को विराट ब्राह्मण एकता परिषद के द्वारा प्राप्त राशि ₹65000 हजार रुपए का चेक प्रदान किया गया।विराट ब्राह्मण एकता परिषद के अध्यक्ष रविंद्र तिवारी, सचिव अधिवक्ता योगेश मिश्रा, पुर्व मुखिया शिवदेव पांडेय,अंशु पाठक, राधे कृष्णा पांडेय उर्फ गुड्डू पांडेय, डाॅ चन्द्रकांत पांडेय, अजित पांडेय, रौशन कुमार, अजय तिवारी, अधिवक्ता अरुण पांडेय, ओम प्रकाश शर्मा आदि के उपस्थिति में चेक प्रदान किया गया। इस क्रम में अभिभावकों के साथ बच्चों के लालन पालन एवं अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। इस बच्चों को सरकार के किस योजना आर्थिक सहयोग होने वाला है, इस मुद्दे पर विराट ब्राह्मण एकता परिषद अधिकारी सलाह मशविरा कर रहे हैं, और कार्य में लगे हुए हैं। आगे भी परिषद द्वारा हर तरह से सहयोग किया जाएगा। विराट ब्राह्मण एकता परिषद के अध्यक्ष पुर्व डीजीपी एस के भारद्वाज ने कहा कि समाज में इस तरह की पीड़ित परिवारों को हरेक तरह से परिषद के द्वारा सहयोग किया जाएगा।
