ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

रेलवे सुरक्षा बल द्वारा गया रेल्वे स्टेशन प्लेटफ़ॉर्म संख्या एक से ऑपरेशन आहट के तहत दो बाल तस्कर को गिरफ्तार करने एवं पांच नाबालिक बालक को रेसक्यू कर सही सलामत किया बरामद।




संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।



ATHNEWS11GROUP -आज दिनांक 12/04/2025 को नि0प्र0/रे0सु0ब0/गया बनारसी यादव के निर्देशन में रेसुब/पोस्ट गया के उ. नि. जावेद एकबाल, प्र. आ. अमरेंद्र कुमार, आ. बबलेश कुमार मीणा, आ. अमित कुमार, साथ रा0रे0पु0 गया स्टॉफ के द्वारा आपराधिक निगरानी के क्रम में समय करीब 06.25 बजे गया रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म सं0-01 के मुख्य द्वार के पास देखा गया कि दो संदेहास्पद व्यक्ति के साथ पांच नाबालिक बच्चे मौजूद हैं। सक होने पर दोनों व्यक्ति तथा पांचो नाबालिक बच्चों को रोका गया और दोनों व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम(1) धर्मेंद्र मांझी उम्र-25 वर्ष पिता-रामवृक्ष मांझी पता त्रिलोकी चक, थाना- जिला-गया, बिहार (2) मनोवर हुसैन उम्र-50 वर्ष पिता-स्वर्गीय गुलाम सुब्हानी पता-बाजी बीघा, थाना-गुरारू, जिला-गया, बिहार बताया तथा आगे पांचो नाबालिक बच्चों के बारे में पूछने पर बताया कि उनके गांव के ही हैं एवं सभी को लेकर जयपुर में चूड़ी फैक्ट्री में छोटा-मोटा काम करने के लिए लेकर जा रहे हैं। आगे पांचो नाबालिक बच्चे से पूछने पर उसने अपना नाम क्रमशः (1) उम्र-12 वर्ष, पिता-निवासी- थाना-डोभी, जिला-गया, बिहार (2) उम्र-15 वर्ष पिता-पता थाना डोभी, जिला-गया, बिहार (3) उम्र-12 वर्ष पिता-निवासी- थाना- टंकुपा जिला गया, बिहार(4) उम्र-14 वर्ष, पिता-निवासी- थाना-जिला गया, बिहार (5) उम्र-13 वर्ष, पिता-निवासी- थाना-जिला गया, बिहार बताया तथा सभी बच्चों ने बताया कि इन्हें 5000 रूपये की महीना देने का प्रलोभन देकर उन्हें काम कराने जयपुर ले जा रहे हैं। तत्पश्चात बच्चों के परिवार वालों से पूछताछ करने पर बताया कि उपरोक्त दोनों व्यक्तियो द्वारा बच्चों को बहला फुसलाकर एवं पैसे का लोभ लालच देकर बच्चों को जयपुर ले जाया जा रहा है । बच्चों के माता-पिता ने काम करने वाली जगह तथा कारखाना को नहीं जानते है। मानव तस्करी बाल मजदुरी का मामला पाये जाने के कारण मौके की कार्रवाई करते हुए उप निरीक्षक जावेद इकबाल द्वारा एक लिखित शिकायत के साथ जीआरपी गया को उपरोक्त दोनों व्यक्तियों के साथ पांच नाबालिक को सुपुर्द किया गया जहां जीआरपी थाना गया पर दोनों उपरोक्त तस्कारो के खिलाफ कांड संख्या 97/25 दिनांक 12/04/25 अंतर्गत धारा 143(3)(5 )बीएनएस एवं 79 जेजे एक्ट पंजीकृत किया गया। रेस्क्यु किये गये पांचों नाबालिक बच्चों को चाईल्ड हेल्प डेस्क गया को सही हालत मे सुपुर्द किया गया ।




गया रेलवे स्टेशन पलेटफार्म नंबर एक से आपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत एक नाबालिग बच्ची सफल  रेस्क्यू कर बरामद।


 दिनांक 12/04/2025 को SCNL DDU से प्राप्त रेल मदद के अनुपालन में रेल मदद में दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क स्थापित करने पर शिकायतकर्ता ने बताया कि  गाड़ी संख्या 13023 उप (गया हावड़ा एक्सप्रेस) से मेरी बेटी उम्र 17 वर्ष गुस्सा में घर से भाग कर जा रही है जो गया रेलवे स्टेशन में उतरकर दिल्ली जाने के लिए गया प्लेटफार्म पर रुकी है जिसे खोजबीन कर अवगत कराया जाए उक्त रेल मदद में लड़की का फोटो आईडेंटिटी कार्ड भी भेजा गया है। उपरोक्त सूचना के अनुपालन में आरपीएफ पोस्ट गया के सउनि/संजय कुमार सिंह साथ महिला आरक्षी /सोनिका कुमारी के साथ गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर खोजबीन किया गया तो फोटो से मिलता जुलता एक लड़की प्लेटफार्म नंबर 01 पर हावड़ा इंड फुट ओवर ब्रिज के पास बैठी हुई थी जिस फोटो से मिलान करते हुए महिला आरक्षी के सहयोग से नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम उम्र 17 वर्ष पिता-निवासी-थाना-जिला- भागलपुर बिहार बताई । पहचान सुनिश्चित हो जाने पर शिकायतकर्ता लड़की के पिता को सूचित करते हुए उक्त नाबालिक बच्ची को सकुशल रेस्क्यू  किया गया  ताकि किसी अनहोनी या मानव तस्करी का शिकार न होने पाये। रेस्क्यू किये गये उक्त नाबालिक को सही-सही हालत में  चाइल्ड हेल्थ डेस्क गया में कार्यरत सुरभि  कुमारी चाइल्ड हेल्प डेस्क सुपरवाइजर मोबाइल संख्या 8809578351 को सहायक उप निरीक्षक संजय कुमार सिंह द्वारा  सुपुर्द किया गया

Post a Comment

Previous Post Next Post