ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

"गुडबाय मेरी फेमिली व सभी दोस्तों, अब जहर खा लिया हूँ , बस कुछ देर जिंदा रहूंगा।"-फिर पुलिस ने की हरकत .




महराजगंज-जनपद के परतावल क्षेत्र में एक युवक की आत्महत्या की कोशिश को समय रहते रोककर महराजगंज पुलिस ने ना सिर्फ एक जीवन बचाया बल्कि अपने कर्तव्य से बढ़कर मानवता की मिसाल पेश की। सोमवार रात 11:12 बजे जब लोग गहरी नींद में थे, उस वक्त श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के महदेवा चौराहा पर रहने वाले एक 18 वर्षीय युवक ने फेसबुक पर एक भावुक पोस्ट डाल दी— "गुडबाय मेरी फेमिली व सभी दोस्तों। अब जहर खा लिया है। बस कुछ देर जिंदा रहूंगा।" प्रेमिका से ब्रेकअप के बाद भावनात्मक तनाव में आए इस युवक की पोस्ट को देखकर DGP कंट्रोल रूम एलर्ट हुआ। वहां से जनपद की सोशल मीडिया सेल के पास सूचना मिली। सूचना मिलते ही जनपद की सोशल मीडिया सेल तुरंत हरकत में आई और लोकेशन ट्रेस करते हुए श्यामदेउरवा पुलिस को जानकारी दी जिसपर श्यामदेउरवा पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक की जान बचाई गयी। 

DGP कंट्रोल रूम से शुरू हुआ जीवन रक्षक ऑपरेशन-

युवक की पोस्ट को किसी ने टैग नहीं किया था, लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस के डीजीपी कंट्रोल रूम की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम ने इसे तुरंत पकड़ लिया। पोस्ट की गंभीरता को समझते हुए कंट्रोल रूम से तत्काल जिले की मीडिया सेल को अलर्ट भेजा गया, जिससे महराजगंज की सोशल मीडिया सेल द्वारा युवक की संभावित लोकेशन ट्रेस की गई। ट्रेस कर जैसे ही परतावल चौकी पुलिस को अलर्ट किया, परतावल चौकी पुलिस तत्काल हरकत में आ गई। चौकी प्रभारी मनीष पटेल के नेतृत्व में एक टीम युवक के बताए स्थान की ओर रवाना हुई और मात्र 20 मिनट के अंदर महदेवा चौराहा स्थित उसके किराए के घर पर पहुँच गई।

परिजन भी थे बेखबर, पुलिस ने दरवाजा खटखटाकर जगाया---

जब पुलिस आधी रात को युवक के घर पहुंची, तब पूरा परिवार सो रहा था। दरवाजा खटखटाने पर परिजन बाहर आए और पुलिस को देखकर चकित रह गए। चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने स्थिति समझाई और सभी को युवक के कमरे में ले गए। दरवाजा खोलते ही युवक बेसुध पड़ा मिला। पुलिस ने तत्काल उसे होश में लाने की कोशिश की। बहुत प्रयास के बाद युवक की आंख खुली और उसने खुद स्वीकार किया कि उसने खाने में जहर मिला लिया है।

मानवता की ड्यूटी निभाई पुलिस ने----

चौकी प्रभारी मनीष पटेल और उनकी टीम ने जिस तेजी और संवेदनशीलता से काम किया, वह ‘ड्यूटी बियॉन्ड द कॉल’ का जीवंत उदाहरण है। न सिर्फ सोशल मीडिया मॉनिटरिंग ने इस पोस्ट को समय पर पकड़ लिया, बल्कि जमीनी स्तर की पुलिसिंग ने इसे एक सफल बचाव अभियान में तब्दील कर दिया। युवक के परिजन खुद भी अवाक हैं कि कैसे बिना किसी सूचना के पुलिस समय पर पहुंच गई और उनके बेटे की जान बचा ली। इस सराहनीय कार्य के में उ0नि0 मनीष पटेल (चौकी इंचार्ज परतावल), का0 पंकज यादव, हेड कां0 योगेश पांडे, कां0 तबरेज अहमद (चौकी परतावल थाना श्यामदेउरवा), अमित खरवार (मीडिया सेल) शामिल रहे।

             प्रभारी महराजगंज 

             कैलाश सिंह.

Post a Comment

Previous Post Next Post