ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

घरेलू विवाद में व्यक्ति ने खाया जहर,लोगो ने पहुंचाया अस्पताल,हालत नाजुक.

 




महराजगंज-जनपद के निचलौल कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। हरगांवा गांव निवासी 50 वर्षीय राम जी पुत्र जमुना ने घरेलू विवाद के चलते गुरुवार को दोपहर लगभग 11 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया।

खबर के अनुसार, इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया और परिजन उन्हें तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद राम जी की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल महराजगंज रेफर कर दिया।

घटना के पीछे की वजह का खुलासा करते हुए ग्रामीणों ने बताया कि राम जी ने अपनी पत्नी से चार हजार रुपये की मांग की थी। पत्नी द्वारा रुपये देने से इनकार किए जाने पर राम जी ने गुस्से में आकर यह कदम उठाया। बताया जा रहा है कि यह पहली बार नहीं है जब राम जी ने इस तरह का प्रयास किया हो। गांव वालों के अनुसार, इससे पहले भी वह कई बार पैसे के लिए जहरीला पदार्थ खाने का नाटक कर चुके हैं। लेकिन इस बार मामला गंभीर हो गया क्योंकि उन्होंने सच में कोई जहरीला पदार्थ सेवन कर लिया।

जिला अस्पताल किया गया रेफर

राम जी के इस भयावह कदम के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। जैसे ही उनकी हालत बिगड़ने लगी और वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े, परिवार वालों और पड़ोसियों ने बिना देर किए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल पहुंचाया। वहां मौजूद डॉक्टरों ने तत्काल प्राथमिक उपचार शुरू किया, लेकिन हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।इस पूरे मामले की जानकारी निचलौल कोतवाली पुलिस को दी गई। थाना प्रभारी अखिलेश वर्मा ने बातचीत में बताया कि अभी तक इस घटना को लेकर पुलिस को कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर ही मामले में उचित विधिक कार्यवाही की जाएगी।

फिलहाल राम जी की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जिला अस्पताल महराजगंज में जारी है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस मामले की निगरानी कर रही है।

          प्रभारी महराजगंज 

             कैलाश सिंह

Post a Comment

Previous Post Next Post