थाना लालगंज से RJ चौधरी की रिपोर्ट.
ATHNEWS 11GROUP LALGANJ :-बस्ती जिले के लालगंज थाना छेत्र के बगही गांव में आग लगने से गन्ने की खड़ी फसल जल कर हो गईं खाक आग लगाने वाले को नहीं है पुलिस का भय हथियाँव कला के रहने वाले गए थे अपना खेत फुक कर जोताई करने सुरेश उर्फ़ मजाकी द्वारा अपने खेत में आग लगाते समय बगही के कुछ लोगो ने सुरेश उर्फ़ मजाकी को मना भी किया खेत में आग अभी मत लगाओ लेकिन सुरेश उर्फ़ मजाकी ने बगही के निवासियों के बातों का ध्यान न देते हुए
अपने खेत में आग लगाते समय कह रहे है की हम अपने खेत में आग लगा रहे है की दूसरे के इलाज इस तरह कहते हुए अपने खेत में आग लगा दिया.कुदरहा चौकी पर दिया गया शिकायत पत्र में साफ साफ लिखा है की निवेदन है की प्राथी केशव राम s/o बैजनाथ,झींन्नू s/o बनारशी,विजय s/o रामधनी,रामजीत s/o शिवमूरत, रामलाल s/o सहदेव ग्राम बगही पुलिस चौकी कुदरहा थाना लालगंज बस्ती की निवासी है हम प्राथी गण का गन्ना प्रतिवादी सुरेश उर्फ़ मजाकी व मनोज ग्राम हथियाँव कला के निवासी है उक्त प्रतिवादी ने अपने खेत की जुताई के लिए टैक्टर लेकर आये तथा खेत में खर पतवर देख कर फुक दिए जिसमे हम प्राथी गण का गन्ना जल गया जिसमे हम प्राथी गण बहुत नुकसान हुआ.
Tags
#CRIME