रोहतास ब्यूरो अंगद जी पाठक की रिपोर्ट।।
सासाराम/रोहतास:-आज दिनांक 11-04-2025 दिन शुक्रवार को गुप्ताधाम गुफा में पहुंचे वन एवं पर्यावरण मंत्री, कहा- गुफा के अंदर व बाहर होगा विकास कार्य, अधिकारियों से की चर्चा रोहतास जिले के कैमूर पहाड़ी की गोद में बसे प्रसिद्ध गुप्ताधाम गुफा में शुक्रवार को वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. सुनील कुमार पहुंचे। जहां उन्होंने पूजा-अर्चना कर गुप्ता धाम के विकास को लेकर अधिकारियों से बात की। यह पहला मौका था जब कोई मंत्री गुप्ताधाम गुफा में पहुंचे। मंत्री ने कहा कि गुफा में जमा पानी की निकासी का प्रबंध किया जा रहा है। डीएफओ को गुफा के अंदर विकास कार्य करने के लिए कार्य योजना तैयार को कहा। श्रद्धालुओं की कठिनाइयों को देखते हुए गुफा का समतलीकरण किया जाएगा। गुफा में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए पाइप लाइन से कनेक्शन किया जाएगा। कहा गुफा में तीन पाइप लगाने की कार्य योजना बनाएं। जिसमें एक से जलजमाव व गंदे पानी की निकासी हो। दूसरा एग्जास्ट फैन की निकासी हो। अधिकारियों से विकास कार्यों पर चर्चा की। इस दौरान मंत्री ने आमजन से भी बातचीत की। मौके पर वन संरक्षक वन्य जीव सर्किल सत्यजीत कुमार, रोहतास डीएफओ मनीष कुमार वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे।
