संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS 11GROUP -आज दिनांक 11/4/2025 को सुरक्षा नियंत्रण कच्छ डीडीयू से प्राप्त रेल मदद शिकायत के अनुपालन में T.no. 03698 DN से एक काला और सफेद चेक कलर का बैग प्राप्त कर RPF POST गया पर जमा किया गया था। जिसकी सूचना SCNL DDU एवं बैग के स्वामी को दी गई थी सूचना पर बैग के स्वामी मुन्नाराम पिता-तुलसीराम, पता-बी 4 अंबेडकर कॉलोनी, छतरपुर साउथ दिल्ली , थाना महरौली,दिल्ली साथ बहनोई शिव कुमार राम, पिता स्वर्गीय हिरा लाल राम, पता मधुआ, थाना-मुफ्सिल जिला-बक्सर (बिहार) RPF पोस्ट गया पर उपस्थित हुए और उक्त गाड़ी में छुटे हुए बैग के बारे में पूछ ताछ करने लगे, बाद छुटा हुआ काला सफेद चेक रंग का बैग जिसके अंदर चाभी , मेडिसिन, कॉस्मेटिक सामान, चांदी के पैर का बिछिया, वन ग्राम गोल्ड का एक गले का चैन, वन ग्राम गोल्ड का दो मंगलसूत्र एवं डेली यूज का कपड़ा था ।पहचान किए तथा सभी सामान सही सलामत पाए बाद आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत किए जिसे सत्यापन के बाद उक्त बैग को सही सलामत बैग के स्वामी मुन्ना राम को सुपुर्द किया गया । उपरोक्त सामान का अनुमानित मूल्य बैग के स्वामी के द्वारा 20000 ₹ बताया गया ।
दिनांक 11/04/2025 को SCNL/DDU से प्राप्त उपरोक्त रेल मदद के अनुपालन में दिए गए मोबाइल नंबर 8604275829 से संपर्क करने पर शिकायतकर्ता बिनोद पिता त्रिलोकी प्रसाद, पता ग्राम पोस्ट झरी थाना आमस जिला गया (बिहार) के द्वारा बताया गया कि वे गाड़ी संख्या 63241 अप (PNBE - GAYA मेमू) से PNBE से GAYA आ रहा था। स्टेशन में पानी लेने के लिए उतरे थे, इसी क्रम में गाड़ी प्रस्थान कर गई। मेरा एक काले रंग का साइड बैग, जिस पर बिहार सरकार लिखा हुआ है उक्त बैग में जरूरी कागजात व कपड़े हैं, एक प्लास्टिक का बाल्टी और एक थैला, जिसमें पानी का बोतल है, उक्त गाड़ी में ही छूट गया। उक्त सूचना पर मैं ASI अविनाश कुमार साथ स्टाफ गाड़ी 63241 up पीएफ संख्या 05 पर आने के बाद कोच में खोजबीन कर शिकायतकर्ता के बताएं अनुसार सामान को प्राप्त कर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गया में रखा गया समय 10:15 बजे शिकायतकर्ता रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गया पर उपस्थित हुए एवं अपना यात्रा टिकट तथा पहचान पत्र प्रस्तुत किए। सत्यापन उपरांत एक अदद काले रंग का साइड बैग जिसमें कागजात एवं कपड़े हैं, एक अदद प्लास्टिक का बाल्टी तथा एक थैला जिसमें पानी का बोतल है, सही सलामत सुपुर्द किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत 3500/-है।
