ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

विदेश से मृतक का शव घर पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम,ग्राम सभा गमगीन.




महराजगंज-भिटौली थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा छपियां निवासी अब्दुल्लाह (25 वर्ष) का शव बृहस्पतिवार को कुवैत से घर पहुंचा। जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी मिलने पर गांव के आसपास के परजनो की भीड़ मृतक के दरवाजे पर उमड़ पड़ी। परिवार वालों के रोने से माहौल गमगीन हो गया।

प्राप्त खबर के अनुसार ग्राम सभा छपियां निवासी अब्दुल्लाह का शव बीते 26 मार्च को कुवैत में उसके कमरे में फंदे से लटका हुआ बरामद हुआ था। बृहस्पतिवार को अब्दुल्लाह का शव छपियां लाया गया। अब्दुल्लाह कुवैत में ड्राइवर के रूप में कार्यरत था ।करीब एक वर्ष पूर्व ही कुवैत गया था। अब्दुल्लाह बहुत मिलनसार स्वभाव का था।मृतक अब्दुल्लाह चार भाइयों में सबसे छोटा था। शव को बृहस्पतिवार भोर में फ्लाइट से लखनऊ लाया गया। दोपहर बाद शव गांव पहुंचा तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

          प्रभारी महराजगंज 

               कैलाश सिंह.

Post a Comment

Previous Post Next Post