सासाराम रोहतास -तेज आंधी पानी से शहर के लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया आसमान में हल्का बादल था फिर भी मौसम सामान्य था. लेकिन अचानक तेज तेज आंधी के साथ बारिश शुरु हो गई. आंधी की रफ्तार इतनी तेज थी कि शहर के सड़कों पर फजलगंज, रौजा रोड, एसपी जैन कॉलेज रोड, पूरानी जीटी रोड समेत कई जगहों पर पेड़ गिर गये. शहर में सड़क किनारे लगे बैनर और पोस्टर उड़ गए. विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस चेक पोस्ट का बेरियर गिर गया.
शहर के सड़को पर पेड़ व चेकपोस्ट का बैरियर गिरने से कई जगह लोगों का आवागमन भी कुछ देर के लिए प्रभावित रहा. आंधी और बारिश के कारण शहर के लोग अपने घरों में दुबके रहे. तेज आंधी व पानी के बाद शहर में बिजली भी गुल हो गयी. जिससे लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ी. इसके अलावा जिला के कई मुख्य सड़कों पर भी पेड़ तो कई जगह तार व पोल पर पेड़ गिर गया. जिससे ग्रामीण इलाकों में भी विद्युत आपूर्ति बंद रही. हालांकि इसके लिए विद्युत विभाग के कर्मी बिजली चालू करने के लिए मशक्कत करते रहे. जिससे शहरी क्षेत्र का बिजली तो शुरू करा दिया गया. लेकिन, ग्रामीण इलाके में पूरी रात गांवों में अंधेरा छाया रहा. जिससे घरेलू महिलाओं को खाना बनाने में तो बच्चों को पढ़ाई करने में परेशानी के अलावा बिजली के अभाव में पेयजल संकट भी झेलना पड़ा.
Tags
#e-News
