सासाराम:-एक निजी होटल में शिक्षक सम्मान का आयोजन हुआ. कॉलेज एंड कैंपस, अवंतिका यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस शिक्षक सम्मान समारोह में सासाराम, कुदरा, मोहनिया व भभुआ के शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कॉलेज एंड कैंपस के एमडी सह सीईओ एस लाल ने कहा कि शिक्षकों का सम्मान करना केवल उनका सम्मान करना नहीं, बल्कि देश को सम्मान करना होता है. शिक्षा की बुनियाद पर ही देश की तरक्की और पहचान होती है. एक विकसित देश, शिक्षा को दर्शाता है और इसमें शिक्ष्कों की अहम भूमिका होती है. अवंतिका यूनिवर्सिटी से आए डॉ कर ने बताया कि वर्ष में एक बार शिक्षकों के साथ मिलना और वार्तालाप करना, शिक्षकों को शिक्षा के हर पहलू पर अपडेट कराना जरूरी होता है. शिक्षकों को सम्मानित करना और शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन करना का मूल उद्देश्य शिक्षकों को एक सूत्र में बांधने का सफल प्रयास होता है, जिससे शिक्षक समाज में एक अनुशासित वातावरण का माहौल बनाने का अपना योगदान सकें. मौके पर आलोक कुमार, अभिनव कुमार, पंकज चौबे, सूजन चटर्जी, जतिन चटर्जी सहित अन्य मौजूद रहे.
शिक्षक सम्मान समारोह का हुआ आयोजन, कॉलेज एंड कैंपस ने किया सम्मानित.
byDR AMIT KUMAR SRIVASTAVA/EDITOR-IN-CHIEF.
-
0
