ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

विद्यालय में वार्षिकोत्सव का किया गया आयोजन।




नगर बाजार से परवेज़ आलम की रिपोर्ट .


कुदरहा । ब्लॉक मुख्यालय कुदरहा स्थित राघव राम वचन शिवा सरस्वती विद्यापीठ में वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रमों के प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया और उन्हें ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महादेवा विधायक दूधराम और विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख कुदरहा अनिल दुबे ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। गुरुवार की रात राघव रामबचन शिवा सरस्वती विद्यापीठ कुदरहा में वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

      मुख्य अतिथि महादेवा विधायक दूधराम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के विकास के लिए बहुत जरूरी है। समय-समय पर विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होते रहना चाहिए जिससे बच्चों का शारीरिक विकास के साथ-साथ चारित्रिक और बौद्धिक विकास होता है।

      विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख कुदरहा अनिल दुबे ने कहा कि बच्चे कल्पवृक्ष के समान है उन्हें इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा गुरुजनों और अभिभावकों को सिंचित करते रहना चाहिए ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके।

    गणेश वंदना सरस्वती वंदना अभिनंदन गीत शिशु गीत अनपढ़ बीबी नाटक अंधविश्वास नाटक बिरहा काव्यावली सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम का संचालन अरुण कुमार दुबे ने किया। कार्यक्रम में इंद्र कुमार चौधरी भोला तिवारी पवन कुमार विश्वजीत त्रिपाठी विनोद यादव छोटे लाल यादव सहित तमाम अभिभावक और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post