संजय तिवारी।
मदनपुर (औरंगाबाद)- मदनपुर थानान्तर्गत खिरियावाँ मोड़ के समीप गुरूवार को तेज रफ्तार वाहन ने यहाँ के निवासी आटा - चक्की मिल व्यवसायी को सुबह के करीब साढ़े आठ बजे दिल्ली- कोलकाता एन एच 19 मुख्य मार्ग पर कुचलने हुए भाग खड़ा हुआ। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक खिरियावाँ निवासी स्व0 छेदी साह के पुत्र थे। वे सुबह मिल चलाने के लिए पास के ही दर्जी बिगहा पेट्रोल टंकी से डीजल लेकर अपने साइड में बाइक से आ रहे थे। तभी तेज रफ्तार से आ रहे बड़े टैंकरनुमा वाहन ने उन्हें रौंदते हुए भाग खड़ा हुआ। स्थानीय लोग मृतक को गिरते देख जैसे ही दौड़े तब तक वाहन खाली रोड होने के कारण भाग खड़ा हुआ। दुर्घटना इतना वीभत्स था कि लोग दृश्य देखकर हल्का - बक्का हो गये। तब जाकर लोगों ने पहचान कर मृतक सत्येन्द्र साह के परिजनों को फोन से सूचित कर रोड पर जमा हो गये। तत्पश्चात इस वीभत्स दुर्घटना एवं रोड जाम की जानकारी मिलते ही स्थानीय मदनपुर थाना के थानाध्यक्ष राजेश कुमार, बीडीओ अवतुल्य कुमार आर्य, अंचलाधिकारी मो0 अकबर हुसैन, पीएसआई सुरेन्द्र कुमार, एसआई रोहित कुमार और प्रशासनिक अधिकारी दुर्घटना स्थल पर पहुँच कर भीड़ को समझाते हुए शव को कब्जे में कर औरंगाबाद सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मुख्यमंत्री पारिवारिक राहत कोष से 20 हजार रुपए मृतक के परिजन को देकर आगे की कार्रवाई कर सरकार से मिलनेवाली चार लाख रूपये का मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया तथा पोस्टमार्टम कराने के बाद मृतक की बाॅडी को परिजनों को सौप दिया। इस ह्रदयविदारक दुर्घटना से मृतक के परिवार वालों का रो - रोकर बुरा हाल है। मृतक सत्येन्द्र साह की पत्नी सरोज देवी बेसुध पड़ी हैं। मृतक का एकमात्र पुत्र आदित्य राज बीएचयू से जूडिशियरी की अंतिम सत्र की पढ़ाई कर रहा है। तीन बेटियाँ निधि कुमारी, रीतू कुमारी एवं स्वीकृति सहित मृतक क बूढ़ी माँ का रो - रोकर बुरा हाल है। अपने मिल व्यवसाय से परिवार में एकमात्र घर का खर्च चलनेवाले सत्येन्द्र साह ही थे जो असामयिक रोड एक्सिडेंट में अपना जान गवाँ बैठे। इस दुर्घटना से उनके परिवार के सभी लोग अत्यंत दुखी और बेसहारा महसूस कर रहे हैं।
